
Milind Deora Resignation: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के पहले कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में एक बड़ा झटका लगा है.
https://twitter.com/ANI/status/1746397967379210604
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, देवड़ा आज एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना को ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने इससे इंकार किया है. 47 वर्षीय देवड़ा UPA के शासनकाल में खुद केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
संबंधित खबर:
शिंदे गुट में होंगे शामिल
मिलिंद देवड़ा आज रविवार (14 जनवरी) को एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होंगे. उनकी ज्वाइनिंग मुख्यमंत्री आवास पर होगी.
हालांकि इस तरह की अटकलें पहले भी लगाई जा रहीं थीं कि वो कांग्रेस छोड़कर शिंदे सेना में शामिल हो सकते हैं लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया था.
इस्तीफे पर क्या कहा?
https://twitter.com/milinddeora/status/1746368092736037291?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1746368092736037291%7Ctwgr%5E486a39dbb8ce7b633cd6b4725b07cf6473d2a9fd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fmilind-deora-resigns-from-congress-says-ending-my-55-year-relationship-2585139
14 जनवरी को सुबह 8:36 बजे अंग्रेजी में पोस्ट करते हुए 'X' पर मिलिंद देवरा ने लिखा, "आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ.
मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है.
मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं."
कौन हैं मिलिंद देवड़ा?
मिलिंद देवड़ा कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता मुलरी देवड़ा के बेटे हैं. उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी के क्वेस्ट्रॉम स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है.
साल 2004 के आम चुनावों में उन्होंने मुंबई दक्षिण से बीजेपी की जयवंतीबेन मेहता को 10,000 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.
साल 2011 में मिलिंद देवड़ा केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री बने. इसके अलावा अक्टूबर 2012 में उन्होंने जहाजरानी राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली.
मिलिंद देवड़ा ने पूजा शेट्टी से शादी की है. पूजा शेट्टी फिल्म निर्माण कंपनी वॉक वॉटर मीडिया की प्रमुख हैं और एडलैब्स के पूर्व अध्यक्ष, फिल्म निर्माता मनमोहन शेट्टी की बेटी हैं.
ये भी पढें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें