Advertisment

Mili TV Premier: क्या फ्रीज़र की कैद से आज़ाद हो पाएगी मिली? आज देखिए यहां मिली का धमाकेदार टीवी प्रीमियर

एंड पिक्चर्स एक बार फिर अपना दम दिखाने जा रहा है, जहां यह चैनल 5 अगस्त को रात के ठीक 8 बजे सीधे आपके घरों में फिल्म ‘मिली’ का प्रीमियर लेकर आएगा।

author-image
Bansal News
Mili TV Premier: क्या फ्रीज़र की कैद से आज़ाद हो पाएगी मिली? आज देखिए यहां मिली का धमाकेदार टीवी प्रीमियर

Mili TV Premier: ज़रा सोचिए, आप एक बड़े-से फ्रीज़र में अकेले फंस जाएं, जिसका तापमान शून्य से 12 डिग्री नीचे चला जाए! क्या यह ख्याल ही आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी नहीं है? और जब आप मदद के लिए चिल्लाएं और चीख-चीखकर गुहार लगाएं, तब भी न तो कोई आपकी आवाज सुन पाए और ना कोई आपकी मदद के लिए आए!

Advertisment

एक तरफ तापमान लगातार गिर रहा हो और दूसरी तरफ आपका वक्त भी सिमट रहा हो, तब आप क्या करेंगे? क्या आप हालात के आगे घुटने टेक देंगे या फिर इससे लड़ेंगे? तो इस शनिवार, आप भी एंड पिक्चर्स के साथ खुद को बचाने की मिली की इस अटूट कोशिश में शामिल हो जाइए।

10 वर्षों से मनपसंद है चैनल

गौरतलब है कि एंड पिक्चर्स पिछले 10 वर्षों से नौजवानों और जोशीले दर्शकों का मनपसंद चैनल बना हुआ है और इस समय अपने एक दशक के शानदार सफर का जश्न मना रहा है। अपने किरदारों और कहानियों के जरिए दर्शकों के अनुभव में चार चांद लगाते हुए एंड पिक्चर्स एक बार फिर अपना दम दिखाने जा रहा है, जहां यह चैनल 5 अगस्त को रात के ठीक 8 बजे सीधे आपके घरों में फिल्म ‘मिली’ का प्रीमियर लेकर आएगा।

जाने कैसी है फिल्म की कहानी

सच्ची घटनाओं पर आधारित एस्केप थ्रिलर ‘मिली’ में खूबसूरत जाह्नवी कपूर ने कमाल का अभिनय किया है। यह फिल्म एक महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है, जो कभी हार ना मानने का हौसला रखती है। इस बीच उसके साथ कुछ अनजानी घटनाएं होती हैं, जिसके बाद वो एक बड़े-से फ्रीज़र में अकेली फंस जाती है, जहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होता!

Advertisment

ये सितारे भी आएगें नजर

खुद को बचाने के मिली के इस पूरे सफर के दौरान जाह्नवी कपूर, मनोज पाहवा और सनी कौशल जैसे कलाकार आपको कसकर बांधे रखेंगे। जबर्दस्त रोमांच से भरी इस फिल्म में हर खूबी शामिल है। इसमें जज़्बातों का वो गुबार है, जहां डर, फिक्र, बेचैनी, प्यार और बहुत-सी भावनाएं शामिल हैं।

जाने क्या बोली एक्ट्रेस 

अपनी फिल्म के आगामी प्रीमियर को लेकर जाह्नवी कपूर कहती हैं, “मिली नौडियाल का किरदार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। बड़े पर्दे पर उसकी सच्ची कहानी सामने लाने के लिए बहुत वक्त और मेहनत लगी। अपनी ज़िंदगी बचाने का इस किरदार का संघर्ष दिखाने के दौरान हमने बेशक मुश्किल चुनौतियों का सामना किया, जहां हम एक अजीब शूटिंग लोकेशन पर थे। लेकिन मैंने पूरे हौसले के साथ इन चुनौतियों को गले लगाया। सभी कलाकारों और क्रू के अटूट समर्थन के साथ मिली यकीनन मेरा आज तक का सबसे पसंदीदा किरदार बन गया है।

जहां हम सभी को एंड पिक्चर्स पर इस फिल्म के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार है, वहीं मैं भी दर्शकों के रिएक्शन्स देखने और उन्हें रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव कराने लिए बेहद रोमांचित हूं। मुझे यकीन है कि दर्शकों को एंड पिक्चर्स पर हमारी फिल्म देखते हुए मजा आएगा, जहां यह चैनल #10ऑन10 सेलिब्रेशंस के साथ अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है।

Advertisment

जाने क्या कहते है मनोज पाहवा

मनोज पाहवा कहते हैं, “जिस पल मैंने मिली प्रोजेक्ट के बारे में सुना, उसी पल मैं जान गया था कि मैं बेशक इसका हिस्सा बनना चाहता हूं। इंडस्ट्री की सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक, टैलेंटेड जाह्नवी कपूर के साथ काम करना ‘मिली’ के सेट पर सबसे खास बात थी। उसके प्यारे और अनोखे स्वभाव ने मेरे लिए उसके पिता का रोल निभाना काफी आसान बना दिया।

जहां एंड पिक्चर्स पर ‘मिली’ का प्रीमियर होने जा रहा है, वहीं मैं भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह वाकई एक यादगार सफर रहा और मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि मैं भी मिली की कहानी दर्शकों के सामने लाने की इस कोशिश का हिस्सा बना।”

इस शनिवार रात 8 बजे आप भी मिली के संघर्ष में शामिल हो जाइए, जहां वो ज़िंदा बच निकलने के लिए अपने हालात से लड़ेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Gaurikund Landslide: गौरीकुंड में भारी बारिश से तबाही, 13 लोगों के लापता होने की सूचना

IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में हारा भारत, वेस्टइंडीज ने जीता रोमांचक मुकाबला

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी में सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Haryana Violence: नूंह में फिर आगजनी का मामला आया सामने, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

picture Actress Janhvi Kapoor Mili TV Premier
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें