Advertisment

Mili trailer: जाह्नवी की फिल्म 'मिली'का ट्रेलर लॉन्च, पहली बार दे रही फिल्म में पिता का साथ, देखें

author-image
Bansal News
Mili trailer: जाह्नवी की फिल्म 'मिली'का ट्रेलर लॉन्च, पहली बार दे रही फिल्म में पिता का साथ, देखें

Mili trailer: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'मिली' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। जाह्नवी की इस फिल्म का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। जाह्नवी की पहली थ्रिलर फिल्म जाह्नवी का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और जल्द ही आपको यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई देगी।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर जाह्नवी कपूर ने आधिकारिक ट्रेलर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "मिली की जीवित रहने की चिलिंग टेल की एक झलक देखें! अभी ट्रेलर आउट। # मिली, 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।# मिली4 नवंबर।" देखें...

publive-image

बता दें कि फिल्म 'मिली'में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के अलावा सनी कौशल और मनोज पाहवा भी मुख्य भूमिका में नजक आ रहे है।  फिल्म को मथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'मिली' में जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहली नजर आ रही है। फिल्म दिवाली बाद 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म 'मिली' 2019 की मलयालम फिल्म 'हेलेन' की रीमेक है।

देखें ट्रेलर...

janhvi kapoor janhvi kapoor films janhvi kapoor movies mili Mili janhvi kapoor Mili official trailer Mili release Mili trailer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें