Advertisment

कैनरी द्वीप पर पहुंचने की कोशिश कर रहे प्रवासी बच्चे की समुद्री यात्रा के दौरान मौत

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

ग्रैन कैनरिया (स्पेन), 17 जनवरी (एपी) स्पेन के बचावकर्ताओं ने 30 से अधिक प्रवासियों को ला रही एक नौका का पता लगने पर उसमें सवार लोगों को कैनरी द्वीप तक सुरक्षित पहुंचाया, लेकिन उसमें सवार एक बच्चे की कथित रूप से समुद्री यात्रा के दौरान ही मौत हो गई।

Advertisment

बचावकर्ताओं ने बताया कि ग्रैन कैनरिया द्वीप से करीब 160 किलोमीटर दक्षिण में गत शुक्रवार को एक छोटी नौका का पता चला। इस नौका में 11 पुरुष, 20 महिलाएं और तीन बच्चे सवार थे और उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय थी।

बचावकर्ताओं ने बताया कि नौ वर्षीय एक बच्चे की यात्रा के दौरान ही मौत हो गई और नौका सवार लोगों ने उसका शव नौका से बाहर पानी में डाल दिया।

स्पेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि कैनरी द्वीप पर वर्ष 2020 में करीब 23,000 प्रवासी पहुंचे थे, जबकि 2019 में यह संख्या करीब तीन हजार थी। द्वीप पर पहुंचने की कोशिश में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisment

ऐसा माना जा रहा है कि अफ्रीकी देशों और अन्य देशों के लोग कोविड-19 महामारी, गरीबी, हिंसा और अन्य परिस्थितियों के कारण अपने देश छोड़कर यहां आ रहे हैं।

एपी सिम्मी मानसी

मानसी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें