Advertisment

Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम

सर्दियों की शुरूआत के साथ सिरदर्द और माइग्रेन का खतरा बढ़ ही जाता है। इस दर्द को अगर आराम मिल जाए तो हमें राहत मिल जाती है।

author-image
Bansal News
Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम

Migraine Prevention Tips: दशहरे के जाते ही जहां पर ठंड ने हल्की दस्तक देना शुरू कर दिया है वहीं पर सर्दियों की शुरूआत के साथ सिरदर्द और माइग्रेन का खतरा बढ़ ही जाता है। इस दर्द को अगर आराम मिल जाए तो हमें राहत मिल जाती है। इन खतरों को दूर करने के लिए आपको टिप्स के जरिए ख्याल रखना जरूरी है।

Advertisment

जानिए कैसे होता है माइग्रेन का खतरा

यहां पर सर्दियो में माइग्रेन का खतरा ज्यादा देखने के लिए मिलता है अगर आपका कोई पुराना दर्द है तो वह भी ठंड के दिनों में बढ़ जाता है। यहां पर ठंड हवा की वजह से सिर में ब्लड का सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं हो पाता, जिससे सिर दर्द की समस्या हो सकती है। इसके अलावा ठंड में हम अक्सर धूप के संपर्क में बने रहते है जो हमारे सोने-जागने के पैटर्न को बिगाड़ देती है वहीं पर माइग्रेन से जीवन अनियमित हो दाता है।

माइग्रेन के खतरे से बचने के लिए करें ये उपाय

यहां पर सर्दियों में माइग्रेन के खतरे से बचने के लिए उपाय होते है जिसे हम अपना सकते है आइए जानते है-

1- माइग्रेन के दर्द से राहत के लिए आप योग या एक्सरसाइज नियमित करें, जिसे करने से आपका सेरोटोनिन हॉर्मोन का लेवल बढ़ता है दर्द पर राहत मिलती है।

Advertisment

2- लाइफस्टाइल और खाने के टाइम को सही रखते हुए माइग्रेन के खतरे को कम कर सकते है।

3- माइग्रेन के दर्द के लिए भरपूर नींद लें, अच्छी नींद से भी माइग्रेन का दर्द कम किया जा सकता है। नींद नहीं आने पर आप लाइट म्यूजिक सुनें, किताबें पढ़ें या फिर थोड़ी देर मेडिटेशन करने से भी फायदा मिलता है।

4 -ठंड में सिर को और कान को पूरी तरह कपड़े से कवर करके रखें माइग्रेन का दर्द कम होता है।  ठंड के मौसम में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर में पानी की कमी न होने दें।

Advertisment

ये भी पढ़ें

MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा

Uttarakhand News: आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, नदी में जा गिरी कार, हादसे में 6 लोगों की गई जान

Kaam Ki Baat: Cheque में अमाउंट भरते समय क्यों लिखते हैं Only, जानिए क्या है वजह

Advertisment

headache prevention how to avoid migraine Migraine Prevention Tips tips for migraine prevention tips to relief in migraine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें