Advertisment

Hyderabad News: हैदराबाद के इस जिले में मिली जैन भगवान की मूर्ति, 1,000 साल से पुरानी है प्रतिमा

हैदराबाद के एक गांव में जैन तीर्थंकर की मूर्तियों तथा शिलालेख वाले दो वर्गाकार स्तंभ मिले हैं,-10वीं ईसा पूर्व जैन मठ का अस्तित्व था।

author-image
Bansal news
Hyderabad News: हैदराबाद के इस जिले में मिली जैन भगवान की मूर्ति, 1,000 साल से पुरानी है प्रतिमा

हैदराबाद हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र में हाल में एक गांव में जैन तीर्थंकर की मूर्तियों तथा शिलालेख वाले दो वर्गाकार स्तंभ मिले हैं, जो बताते हैं कि क्षेत्र के आस पास नौवीं-10वीं ईसा पूर्व में यहां एक जैन मठ का अस्तित्व था।

Advertisment

एनिकेपल्ली गांव में घटनास्थल का निरीक्षण

जाने माने पुरातत्वविद् एवं पूर्व सरकारी अधिकारी ई. शिवनागी रेड्डी ने बताया कि युवा पुरातत्वविद् और धरोहर कार्यकर्ता पी. श्रीनाथ रेड्डी द्वारा दो स्तंभों की मौजूदगी के बारे में जानकारी प्रदान करने के बाद उन्होंने पास के रंगा रेड्डी जिले के मोइनाबाद मंडल के एनिकेपल्ली गांव में घटनास्थल का निरीक्षण किया।

ऐसे दिख रही मूर्तियां

शिवनागी रेड्डी ने कहा कि दो वर्गाकार स्तंभ मिले हैं जिनमें से एक ग्रेनाइट का और दूसरा काले बेसाल्ट का है। इन स्तंभों में चार जैन तीर्थंकरों अर्थात् आदिनाथ, नेमिनाथ, पार्श्वनाथ और वर्धमान महावीर ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए दिख रहे हैं और शीर्ष भाग ‘कीर्तिमुख’ से सजा है।

इस लिपि में लिखा हैं

उन्होंने कहा कि दोनों स्तंभ पर तेलुगु-कन्नड़ लिपि में शिलालेख खुदे हैं, जिन्हें पढ़ा नहीं जा सकता। ये स्तंभ गांव के तालाब की दीवारों में लगे हुए हैं। एक शिलालेख मंडल के चिलुकुरु गांव के करीब स्थित ‘जेनिना बसदी’ (मठ) को दर्शाता है, जो राष्ट्रकूट और वेमुलावाड़ा चालुक्य काल (नौवीं-10वीं ईसापूर्व) के दौरान का एक प्रमुख जैन केंद्र था।

Advertisment

स्तंभ निकाले जाने के बाद ही पता लगाया जा सकता

शिवनागी रेड्डी ने कहा कि तालाब की दीवार से स्तंभ निकाले जाने के बाद ही विवरण का पता लगाया जा सकता है। शिवनागी रेड्डी ने कहा, ‘‘हां, हम कह सकते हैं कि चिलकुरु के निकट 1,000 साल पहले जैन मठ का अस्तित्व था।’’ चिलकुरु गांव में वर्तमान में भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है।

ये भी पढ़ें :

Income tax return: ये है आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख, देर होने पर देना होगा जुर्माना

Ancient Humans : जिंदा रहने के लिए एक-दूसरे का मांस खाते थे प्राचीन मानव, लाखों साल पुरानी हड्डी पर मिले बड़े दांतों के निशान

Advertisment

Bigg Boss OTT 2: घर से बेघर हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Benefits Of Urad Daal:  डेली इस चीज को खानें से दिखेंगे जवां, स्किन पर आएगा निखार

Income tax return: ये है आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख, देर होने पर देना होगा जुर्माना

Advertisment

hindi news हिंदी समाचार Hyderabad Hyderabad news Hyderabad News In Hindi हैदराबाद HyderabadNews in Hindi Jain Tirthankar जैन तीर्थंकर हैदराबाद समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें