हाइलाइट्स
-
गर्मी की छुट्टी में भी बंट गया मध्यान्ह भोजन
-
एमपी के 23 स्कूलों में बांटा गया भोजन
-
मध्यान्ह भोजन घोटाले पर विपक्ष ने घेरा
MP Schools Summer holidays: मध्यप्रदेश में PM पोषण योजना में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है, गर्मियों की छुट्टियों के दिनों में भी 23 जिलों के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) बांटा गया।
इतना ही नहीं बांटने के बाद डाटा बकायदा पोर्टल पर भी अपलोड किया गया। बता दें कि केंद्र सरकार ने मिड डे मील (Pradhan Mantri Poshan Shakti Yojana) में हो रही बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है।
MP अजब सबसे गजब: गर्मी की छुट्टियों में भी इन जिलों में बंट गया मध्यान्ह भोजन, केन्द्र की नराजगी के बाद विपक्ष ने घेरा#MPNews #MidDayMeal #SummerHoliday @CMMadhyaPradesh @jiratijitu @MPArunYadav @BJP4MP @INCMP @PMOIndia
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/lMOZwtCCX4 pic.twitter.com/WxTtt4fZXS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 25, 2024
मध्यान्ह भोजन (Pradhan Mantri Poshan Shakti Yojana) में गड़बड़ी सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मामले में एक्शन लेने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर को भी पत्र भेजकर जांच कराने की बात कही है।
MP के इन जिलों में छुट्टियों में बंटा मध्यान्ह भोजन
बता दें कि प्रदेश में जिन 23 जिलों में सरकारी स्कूलों में छुट्टी (Madhya Pradesh Schools Summer holidays)के दौरान मध्यान्ह भोजन बांटा गया।
उनमें सतना, रायसेन, जबलपुर, गुना, बड़वानी, भिण्ड, दमोह, आगर मालवा, मंदसौर, भोपाल, बैतूल, नरसिंहपुर, डिंडौरी, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़ रतलाम, मंडला, झाबुआ, बालाघाट, शहडोल, सिवनी, और श्योपुर जिले (Pradhan Mantri Poshan Shakti Yojana) शामिल हैं।
PM पोषण शक्ति निर्माण की तरफ से पत्र में ये लिखा
PM पोषण शक्ति निर्माण (Pradhan Mantri Poshan Shakti Yojana) के तरफ से लिखे पत्र में कहा गया है कि जब स्कूलों में छुट्टी होने के कारण बच्चों का आना बंद है, फिर भी शाला प्रभारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) के बांटने की डिटेल पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। जो कि गलत है।
मध्यान्ह भोजन घोटाले पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
एमपी अजब है सबसे गजब है ।
मप्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सरकारी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रही हैं, मगर मिड डे मील बांटा जा रहा है ।#MidDayMealScam #MealScam #मिड_डे_मील_घोटाला #मध्यान्ह_घोटाला pic.twitter.com/uh1fkqwYmJ— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) May 24, 2024
इधर, मिड डे मील (Mid Day Meal) में हो रहे घोटालों पर केंद्र सरकार के खुलासे के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर हमला कर दिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट में लिखा कि MP अजब है सबसे गजब है।
मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकारी स्कूलों में चल रही गर्मियों की छुट्टियों के बावजूद मध्यान्ह भोजन बांटा जा रहा है।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर किया हमला
मोहन भैया,
अब और कितना गजब ढाओगे?
बंद स्कूल में किसे भोजन करवाओगे?
माना कि लूट की खुली छूट है,
इस छूट का लाभ कब तक उठाओगे?
योजना का मध्यान-भोजन भटक गया है,
कब उसे भूखे पेट तक पहुंचाओगे?
कर्ज लेकर चल रही सरकार के दौर में,
क्या फिर से भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाओगे?@BJP4MP… https://t.co/6gMv2hwpTo— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 24, 2024
वहीं PCC चीफ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार को घेरते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा कि मोहन भैया अब और कितना गजब ढाओगे? बंद स्कूलों में किसे भोजन (Mid Day Meal) कराओगे?
माना कि लूट की खुली छूट है, लेकिन कब तक इस छूट का लाभ उठाओगे? योजना का मध्यान्ह-भोजन (Pradhan Mantri Poshan Shakti Yojana) भटक गया है।
कब भूखे पेट तक पहुंचाओगे? कर्ज लेकर चल रही सरकार के दौर में क्या फिर से भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाओगे?
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव