हाइलाइट्स
-
भारत को किया गया अलर्ट
-
माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी
-
AI से चुनाव में गड़बड़ी
Lok Sabha Elections 2024: भारत में 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट ने आगामी चुनावों में दखल देने के लिए चीन द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के संभावित इस्तेमाल को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
टेक जाइंट ने इस बारे में क्लियर किया है कि ऐसा AI-जेनरेटेड कंटेंट सामग्री संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में चुनावों पर भी प्रभाव डाल सकता है।
कब-कब चीन ने की है ऐसी कोशिश
इस साल 63 देशों (और यूरोपीय यूनियन) में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होंगे। दुनिया की कुल आबादी का 49% हिस्सा वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा, “इस साल दुनिया भर में, विशेष रूप से भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं। हमारा आकलन है कि चीन अपने हितों को फायदा पहुंचाने वाला AI जनरेटेड कंटेंट बनाएगा और लोगों तक इसे पहुंचाएगा।”
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि ताइवान के चुनाव को प्रभावित करने के लिए चीन ने AI के जरिए गलत जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
चीन ने ऐसा कुछ अमेरिका में भी करने की कोशिश की है।
माइक्रोसॉफ्ट मे एक बयान में कहा, “अमेरिका में हाल के महीनों में चीनी AI जनरेटेड कंटेंट का उपयोग बढ़ गया है।
AI का चुनाव में कैसे हो सकता है यूज
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, हैकर्स के लिए एआई टू्ल्स हथियार जितने खतरनाक साबित हो रहे हैं, क्योंकि वो इनका इस्तेमाल अपनी इच्छा अनुसार कर रहे हैं। इन AI टूल्स के जरिए ही डीपफेक और एडिटेड वीडियोज बनाना भी अब आसान बात है।
हैकर्स फेक अकाउंट्स आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और फेमस नेताओं की आवाज तक को क्लोन किया जा सकता है, फिर इन्हें बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से शेयर किया जा सकता है, जिसके बाद ये वायरल होकर लाखों लोगों तक पहुंच सकता है।
भारत में कब होंगे लोकसभा चुनाव?
भारत में लोकसभा का पूरा चुनाव 7 फेज में होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी। जबकि 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।