Advertisment

Microsoft Layoffs: 11 हजार कर्मचारियों को धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ ! 15 दिनों में अब तक 24,151 लोगों की छुट्टी, जानें क्या है प्लान

2023 का साल टेक कंपनियों के कर्मचारियों के लिए गृहण बनकर आ रहा है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft layoff) कंपनी द्वारा 11 हजार कर्मचारियों को एक साथ निकाला जा सकता है।

author-image
Bansal News
Microsoft Layoffs: 11 हजार कर्मचारियों को धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ ! 15 दिनों में अब तक 24,151 लोगों की छुट्टी, जानें क्या है प्लान

नई दिल्ली। नए साल पर एक बार फिर कर्मचारियों को अपनी प्यारी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है जहां पर 2023 का साल टेक कंपनियों के कर्मचारियों के लिए गृहण बनकर आ रहा है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft layoff) कंपनी द्वारा 11 हजार कर्मचारियों को एक साथ निकाला जा सकता है।

Advertisment

जानें क्या है माइक्रोसॉफ्ट की तैयारी

माइक्रोसॉफ्ट अपने मानव संसाधन का 5 फीसदी कम करेगा. इसका मतलब है कि कंपनी करीब 11,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी तो वहीं पर माइक्रोसॉफ्ट अपने मानव संसाधन का 5 फीसदी कम करेगा, इसका मतलब है कि कंपनी करीब 11,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी। माइक्रोसॉफ्ट में छंटनियों का एक और दौर यह बता रहे कि हालात अभी सुधरने की बजाय अब और बिगड़ रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट अपने एचआर विभाग से 1/3 लोगों को बाहर कर सकती है।

जानें कैसी हालत है माइक्रोसॉफ्ट की 

आपको बताते चलें कि, माइक्रोसॉफ्ट में इस बार की छंटनी पिछले कई सालों में सबसे बड़ी होगी. कंपनी के पास 30 जून 2022 तक कुल 2,21,000 का वर्किंग स्ट्रेंथ थी. इसमें से 1,22,000 लोग अमेरिका में और बाकी 99,000 अन्य देशों में कार्यरत थे। बताते चले कि, पिछले कई तिमाहियों में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह से कंपनी के विंडोज और अन्य डिवाइस की सेल भी काफी प्रभावित हुई है. यही कारण था कि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।

इन कंपनियों के कर्मचारियों को भी खतरा

आपको बताते चले कि, इससे पहले अमेजन, सेल्सफोर्स और कॉइनबेस की अगुआई में 91 टेक कंपनियों ने साल के पहले 15 दिनों में ही 24,151 लोगों की छुट्टी कर दी है जहां पर मेटा, ट्विटर, ओरेकल, स्नैप और इंटेल समेत कई अन्य टेक कंपनियों ने पिछले साल कुल 1,53,110 छंटनियां की थी. केवल नवंबर के महीने में ही 51489 लोगों को बाहर कर दिया गया था।

Advertisment
"amazon layoffs google layoffs layoffs in india microsoft layoffs tech layoffs 000 layoffs layoff news layoffs in 2023 layoffs in salesforce layoffs this week microsoft 11 tech layoffs fyi tech layoffs in 2022 tech layoffs in 2023 tech layoffs india what is layoff
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें