Microsoft Launch Outlook Lite: टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पर्सनल इनफार्मेशन मैनेजर सॉफ्टवेयर ऐप आउटलुक के नए वर्जन आउटलुक लाइट को भारतीय यूजर्स के लिए लांच कर दिया है। इस नए वर्जन में भारतीय यूजर्स अब उनकी पसंदीदा भाषा में SMS और ईमेल कर सकतें हैं।
कंपनी द्वारा आउटलुक के इस नए वर्जन में भारतीय यूजर्स को कस्टमाइज भाषा चुनने का फीचर दिया जाएगा। जिससे आप इस ऐप का इस्तेमाल और भी अनुकूल तरीके से कर सकेंगे।
यह ऐप किसी भी नेटवर्क पर सामान्य डिवाइस का उपयोग करने वाले यूजर्स को सर्विसेज प्रदान करता है।
आउटलुक लाइट में मिलेंगे ये फीचर्स
आउटलुक के नए वर्जन आउटलुक लाइट में आप अब अपनी भाषा में वॉइस टाइपिंग कर सकेंगे। साथ ही किसी भी जानकारी को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे।
इस नए फीचर की मदद से अब आप आउटलुक पर ईमेल अपनी भाषा में पढ़ने और लिखने में सक्षम होंगे। फ़िलहाल कंपनी ने इस नए आउटलुक लाइट में हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल और तेलुगु भाषा जोड़ी है।
आगामी समाय में कंपनी ऐप में और भी भाषाएं जोड़ सकती है।
SMS के लिए भी आएगा फीचर
सूत्रों के मुताबिक कंपनी आने वाले समय में SMS के लिए भी ये फीचर ला सकती है। जिसके बाद आप SMS को भी अपनी भाषा में ट्रांसलेट और लिख सकेंगे।
देश के अलग-अलग हिस्सों से आउटलुक को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह काफी अनुकूल साबित होगा। यह लोग अपनी भाषा में ईमेल और SMS को ट्रांसलेट कर सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक ने कही ये बात
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर के प्रबंध निदेशक और माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपीरियंस एंड डिवाइसेज, इंडिया ग्रुप के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इस लाइट वर्जन को लेकर जानकारी साझा की।
साथ ही कहा, “आउटलुक लाइट का विकास भारत में विविध समुदायों के लिए तैयार समावेशी डिजिटल अनुभवों को बढ़ावा देने के लिए हमारे समर्पण का प्रतीक है”।
ये भी पढ़ें:
Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो रेल की पटरी पर शव मिलने के बाद ट्रेन सेवायें कुछ समय के लिए रुकी
DSSSB Recruitment 2023: DSSSB में निकली जेल वॉर्डर, असिस्टेंट सेक्शन सहित 863 पर निकली भर्ती
FIFA World Cup 2026 AFC football qualifiers: कतर ने भारत को 3-0 से हराया
Israel-Hamas War Update: हमास-इजराइल जंग में सीजफायर! 47 दिन बाद 4 दिन के लिए रुकेगी जंग
MP Gwalior News: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए कार्यपालन अधिकारी का हाई वोल्टेज ड्रामा
Microsoft Launch Outlook Lite, Outlook App, Outlook Lite, Microsoft, Outlook Lite Launched