Advertisment

MI vs GT Dream11 Team: मुंबई-गुजरात मैच में इन खिलाड़ियों को चुनें कप्तान; जानें ड्रीम11 टीम, हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट

MI vs GT Dream11 Prediction IPL 2025 Mumbai Indians (MI) and Gujarat Titans (GT) Match 56 Playing 11 Captaincy Tips: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगा IPL 2025 का जबरदस्त मुकाबला। जानिए पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, कप्तानी टिप्स और ड्रीम 11 टीम की बेस्ट सलाह।

author-image
Shashank Kumar
MI vs GT Dream11 Prediction IPL 2025 Mumbai Indians (MI) and Gujarat Titans (GT) Match 56 Playing 11 Captaincy Tips

MI vs GT Dream11 Prediction IPL 2025 Mumbai Indians (MI) and Gujarat Titans (GT) Match 56 Playing 11 Captaincy Tips

MI vs GT Dream11 Prediction IPL 2025, Mumbai Indians (MI) and Gujarat Titans (GT) Match 56 Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 56वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास 14-14 अंक हैं और आज की जीत किसी भी टीम को प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंचा सकती है। ऐसे में मुकाबला जबरदस्त रोमांचक होने वाला है।

Advertisment

[caption id="attachment_809935" align="alignnone" width="1095"]Mumbai Indians (MI) and Gujarat Titans (GT) Playing 11 Mumbai Indians (MI) and Gujarat Titans (GT) Playing 11[/caption]

मुंबई की धमाकेदार फॉर्म, लगातार छह मैचों में जीत

मुंबई इंडियंस ने पिछले छह मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज कर उन्होंने प्लेऑफ की रेस में मजबूती से कदम रखा है। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की शानदार फॉर्म टीम को और खतरनाक बना रही है।

गुजरात भी पीछे नहीं, शुबमन-तेवतिया हैं फॉर्म में

वहीं गुजरात टाइटंस भी 10 में से 7 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर बने हुए हैं। शुबमन गिल की अगुआई में टीम संतुलित नजर आ रही है। राहुल तेवतिया, राशिद खान और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी किसी भी वक्त मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं।

Advertisment

पिच और मौसम रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन हाल में धीमी गेंदबाज़ी को भी सफलता मिली है। छोटे बाउंड्री और अच्छे उछाल के चलते यहां खूब रन बनते हैं। ऐसे में एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला तय माना जा रहा है।

[caption id="attachment_809934" align="alignnone" width="1152"]MI vs GT Head to Head Team Record Full Stats and Match History MI vs GT Head to Head Team Record, Full Stats[/caption]

आईपीएल 2025 के MI बनाम GT मुकाबले से पहले मौसम और पिच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मंगलवार शाम मुंबई में तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, और उमस 67% तक पहुंच सकती है, जिससे खिलाड़ियों को पसीना खूब बहाना पड़ेगा।

Advertisment

Dream11 Prediction: ये खिलाड़ी बन सकते हैं गेम चेंजर

  • कैप्टन की रेस में: सूर्यकुमार यादव और साई सुदर्शन दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं और कप्तानी के लिए परफेक्ट विकल्प हैं।
  • टॉप पिक्स: जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह भी फैंटेसी टीम के लिए अहम रहेंगे।

MI vs GT Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

मंगलवार यानी 06 मई को खेले जाने वाली मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for MI vs GT Dream11 Prediction

[caption id="attachment_809931" align="alignnone" width="1134"]Grand League Team for MI vs GT Dream11 Prediction Grand League Team for MI vs GT Dream11 Prediction[/caption]

Advertisment

Small League Team for MI vs GT Dream11 Prediction

[caption id="attachment_809930" align="alignnone" width="1142"]Small League Team for MI vs GT Dream11 Prediction Small League Team for MI vs GT Dream11 Prediction[/caption]

MI vs GT संभावित प्लेइंग11

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, नमन धीर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

कौन मारेगा बाजी?

दोनों टीमें संतुलित हैं, लेकिन मुंबई की घरेलू पिच और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें थोड़ी बढ़त मिलती है। प्लेऑफ की रेस में बढ़त के लिए यह मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

mumbai indians PITCH REPORT gujarat titans dream11 prediction IPL2025 GT Playing 11 MI vs GT MI Playing11 Fantasy Cricket Tips IPL Hindi News MI vs GT Dream11 Prediction IPL 2025 Mumbai Indians (MI) and Gujarat Titans (GT) Match 56 Playing 11
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें