Advertisment

MI vs DC Dream11 Team: सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल किसे बनाएं कप्तान? जानिए पिच रिपोर्ट, मौसम, हेड टू हेड और ड्रीम11

MI vs DC Dream11 Prediction IPL 2025, Mumbai Indians and Delhi Capitals: IPL 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। जानिए Dream11 Prediction, Pitch Report, Head-to-Head और कौन बनेगा प्लेऑफ का हकदार।

author-image
Shashank Kumar
MI vs DC Dream11 Team, Mumbai Indians and Delhi Capitals

MI vs DC Dream11 Team, Mumbai Indians and Delhi Capitals

MI vs DC Dream11 Team, Mumbai Indians and Delhi Capitals: क्रिकेट का असली रोमांच अब अपने चरम पर है। IPL 2025 का 63वां मुकाबला बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा, जहां आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)।

Advertisment

यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद की जंग है, जहां जीतने वाली टीम सीधे क्वालीफाई कर सकती है और हारने वाली को दूसरों पर निर्भर रहना होगा। यह भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस 7 बजे होगा।

[caption id="attachment_821957" align="alignnone" width="1278"]MI vs DC MI vs DC[/caption]

कैप्टन से लेकर युवाओं तक, हर खिलाड़ी की होगी परीक्षा

इस मुकाबले में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे कप्तानों के लिए यह ‘करो या मरो’ की घड़ी होगी। राहुल जहां पिछले मैच में 112 रनों की तूफानी पारी खेल चुके हैं, वहीं हार्दिक पंड्या को इस मैच से अपने प्रदर्शन से टीम को प्लेऑफ में पहुंचाना होगा। सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा, स्टब्स जैसे खिलाड़ी इस मुकाबले में मैच विनर बन सकते हैं।

Advertisment

Dream11 के दीवानों के लिए है चमकने का मौका

इस मुकाबले को लेकर ड्रीम 11 यूजर्स के लिए भी सुनहरा मौका है। कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या या केएल राहुल को चुनना एक चतुर विकल्प हो सकता है, जबकि उपकप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा भरोसेमंद चेहरे हैं। वहीं बजट पिक्स में ट्रिस्टन स्टब्स और कोर्बिन बॉश गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

MI vs DC Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

बुधयानी 21 मई को खेले जाने वाली मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for MI vs DC Dream11 Prediction

[caption id="attachment_821955" align="alignnone" width="1110"]Grand League Team for MI vs DC Dream11 Prediction Grand League Team for MI vs DC Dream11 Prediction[/caption]

Advertisment

Small League Team for MI vs DC Dream11 Prediction

[caption id="attachment_821956" align="alignnone" width="1072"]Small League Team for MI vs DC Dream11 Prediction Small League Team for MI vs DC Dream11 Prediction[/caption]

हेड टू हेड (Head to Head)

IPL के इतिहास में मुंबई इंडियंस ने 20 बार दिल्ली को हराया है जबकि दिल्ली को 16 बार जीत मिली है। वानखेड़े में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद दमदार रहा है। हालांकि इस बार दिल्ली की टीम युवा जोश और आक्रामक रणनीति के साथ उतरेगी, क्योंकि उनके पास खोने को कुछ नहीं, लेकिन पाने को बहुत कुछ है।

वानखेड़े की पिच और मौसम की रिपोर्ट (Pitch and Weather Report)

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी, लेकिन बारिश की 35% संभावना है, जिससे टॉस की भूमिका अहम हो सकती है। गेंदबाजों को सीमित एरिया में सटीकता से गेंदबाजी करनी होगी, जबकि बल्लेबाजों के पास स्ट्राइक रेट बढ़ाने का सुनहरा मौका होगा।

Advertisment

संभावित प्लेइंग11 (Playing 11)

मुंबई इंडियंस (MI): रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स (DC): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान

[caption id="attachment_821958" align="alignnone" width="1136"]MI vs DC playing 11 MI vs DC playing 11[/caption]

दिल्ली की गिरती रफ्तार vs मुंबई की मजबूती

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले आठ मुकाबलों में केवल दो जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस अच्छी फॉर्म में है, हालाँकि पिछले मैच में उन्हें गुजरात से हार मिली थी। ऐसे में विश्लेषक मुंबई को इस मुकाबले का फेवरिट मान रहे हैं, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है – दिल्ली की वापसी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

हर मैच एक नई कहानी

IPL सिर्फ क्रिकेट नहीं, हर खिलाड़ी की मेहनत, जुनून और सपनों की कहानी है। यह मुकाबला भी केवल एक प्लेऑफ की रेस नहीं, बल्कि उन युवाओं की प्रेरणादायक कहानी है जो मैदान पर हर बॉल के साथ अपने भविष्य को गढ़ते हैं। चाहे बात हो रोहित शर्मा के अनुभव की या अभिषेक पोरेल की नई ऊर्जा की। हर चेहरा, हर रन, हर कैच में छुपी है एक नई उम्मीद, एक नई प्रेरणा।

MI बनाम DC का यह मुकाबला IPL 2025 के इतिहास का निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। यह सिर्फ अंक तालिका की लड़ाई नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, टीम वर्क और अटूट प्रयास की परीक्षा है। चाहे जो भी जीते, हार किसी की नहीं होगी, क्योंकि हर खिलाड़ी अपने जज्बे से लाखों दिल जीत चुका होगा।

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

ये भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: BCCI ने एशिया कप से हटने की खबरों को बताया फेक, कहा- अभी IPL और इंग्लैंड सीरीज पर बोर्ड का फोकस

ये भी पढ़ें:  CSK vs RR Dream11 Team: दिल्ली में होगा CSK बनाम RR का मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड, पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 टीम टिप्स

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
KL Rahul Hardik Pandya dream11 prediction IPL 2025 MI vs DC MI vs DC Playing 11 Pitch Report Wankhede MI vs DC Head to Head IPL Playoffs Race IPL News in Hindi Mumbai Indians and Delhi Capitals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें