Advertisment

Mhow Holika Dahan Security: महू और इंदौर में होली के मौके पर पुलिस की सख्त तैयारी, ड्रोन से होगी निगरानी, फोर्स तैनात

Madhya Pradesh News Indore Mhow Holika Dahan Security: महू और इंदौर में होली के मौके पर पुलिस की सख्त तैयारी, ड्रोन से होगी निगरानी।

author-image
Kushagra valuskar
Mhow Holika Dahan Security: महू और इंदौर में होली के मौके पर पुलिस की सख्त तैयारी, ड्रोन से होगी निगरानी, फोर्स तैनात

इंदौर में पुलिस ने बुधवार रात फ्लैग मार्च निकाला।

Mhow Holika Dahan Security: महू में रविवार रात हुए विवाद के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। शहर में 21 जगहों पर होलिका दहन होना है। इन इलाकों के आसपास जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें।

Advertisment

इंदौर और महू में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ड्रोन से इलाकों में निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फिक्स पॉइंट रहेगी, यानी पुलिस यहां पूरे समय तैनात रहेगी। गुरुवार शाम से ही पुलिस फोर्स इलाकों में तैनात हो जाएगी। इससे पहले त्योहार को देखते हुए बुधवार रात को पुलिस ने इंदौर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।

पिछले विवाद के बाद बढ़ी सतर्कता

दरअसल, 9 मार्च की रात भारत-न्यूजीलैंड मैच में भारत की जीत के बाद महू में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। उत्पातियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़, आगजनी, पत्थरबाजी कर दी। जमकर हंगामा चला। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करने के साथ ही आंसू गैस तक छोड़े। सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला था।

ड्रोन से होगी निगरानी

एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महू में 21 जगह होलिका का दहन होगा। इसके अलावा कई लोग घरों के बाहर भी होलिका दहन करेंगे। त्योहार को देखते हुए महू में पुलिस मुस्तैद है।

Advertisment

पिछले 3 दिनों से ड्रोन से नजर रखी जा रही है। होली के दिन भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी। 3 से ज्यादा ड्रोन से होली पर संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी। घरों की छतों पर होने वाली मूवमेंट पर भी नजर रखेंगे।

publive-image

विवाद वाले इलाकों में पुलिस का पॉइंट

होलिका दहन की जगह, संवेदनशील पॉइंट, बाजार के प्रमुख इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी। 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिस मस्जिद के बाहर विवाद हुआ था, वहां पर पुलिस का फिक्स पॉइंट रहेगा। इसके साथ ही आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की एक टुकड़ी भी यहां के लिए अलॉट होने की जानकारी मिली है। वह भी गुरुवार को यहां तैनात हो जाएगी।

इंदौर में भी पुलिस की तैयारी

इंदौर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। शहर में दो हजार से अधिक पुलिस फोर्स की ड्यूटी रहेगी। एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के अनुसार, गुरुवार शाम से ही पुलिस की ड्यूटियां लग जाएगी। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर पुलिस जवान रहेंगे। 90 फीसदी थानों का बल मैदान में रहेगा। केवल 10 फीसदी बल थाने पर रहेगा, जो थाने की व्यवस्थाओं को संभालेंगे।

Advertisment

MP Mhow Violence

हर जोन में 2-2 ड्रोन, सख्ती बरती जाएगी

होली पर सभी जोन में 2-2 ड्रोन रहेंगे। ड्रोन से लगातार इलाकों में नजर रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखकर मॉनिटरिंग की जाएगी। महू की घटना को देखते हुए इंदौर में भी सख्ती रहेगी।

अगर कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की हरकत करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी कोई स्थिति बनती है तो रिजर्व बल भी रहेगा, जो तत्काल स्थिति को संभालेगा और सख्ती से निपटा जाएगा।

एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई

इंदौर जिले में होलिका दहन, धुलेंडी और रंग पंचमी के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम की ड्यूटियां लगाई गई हैं। एसडीएम संबंधित पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहेंगे। कलेक्टर ने इसे लेकर आदेश भी निकाला है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

एमपी में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, भोपाल में पारा 38 डिग्री, जानिए होली के दिन कैसा रहेगा मौसम

भोपाल में 2 दिन नहीं मिलेगी शराब, जानें किस तारीख को बंद रहेंगी दुकानें

Indore News Mhow news mhow violence mhow holi tension mhow holika dahan security
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें