Mumbai Rising- International Education City: महाराष्ट्र सरकार आज “मुंबई राइजिंग – एन इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी” पहल के तहत पांच बड़ी विदेशी यूनिवर्सिटीज को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपेगी। यह कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में हुआ।
इन पांच विदेशी यूनिवर्सिटी को किया आमंत्रित
मुंबई और नवी मुंबई में कैंपस खोलने के लिए जिन पांच विदेशी यूनिवर्सिटीज को आमंत्रित किया गया है, उनमें यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन, यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, इलिनॉय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इस्तितुतो यूरोपियो दी डिजाइन (IED) शामिल हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रहे मुख्य अतिथि
LIVE | Granting of Letters of Intent (LOIs), along with Hon Union Minister Dharmendra Pradhan ji, to 5 foreign universities for establishing campuses in Maharashtra
🕜 1.42pm | 14-6-2025📍Mumbai.
@dpradhanbjp #Maharashtra #MumbaiRising https://t.co/e4Fs7bikbb
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 14, 2025
इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि रहे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार, और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल हए।
नवी मुंबई बनेगी इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी
भारत में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों का प्रथम शैक्षणिक हब होगा मुंबई/नवी मुंबई में!@narendramodi @Dev_Fadnavis#Maharashtra #DevendraFadnavis #MumbaiRising #InternationalEducationCity pic.twitter.com/BdUQEELgJ6
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 14, 2025
यह पहल महाराष्ट्र सरकार और सिडको (CIDCO) के सहयोग से चलाई जा रही है, जिसका मकसद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी बनाना है। यह एजुकेशन हब करीब 5 किलोमीटर के दायरे में फैला होगा और भारत का पहला ऐसा सेंटर होगा जहां छात्रों को देश में रहकर ही इंटरनेशनल क्वालिटी की पढ़ाई मिल सकेगी।
अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ भारत की शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि भारतीय और विदेशी छात्रों व शिक्षकों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी ग्लोबल एजुकेशन को हमारे देश के दरवाजे तक लाएगी और देशभर के छात्रों को नए मौके देगी।”
NEET UG 2025 Result: NTA ने जारी किया NEET(UG) का रिजल्ट, राजस्थान के महेश कुमार ने हासिल की AIR 1
NEET UG 2025 Result Out: NEET 2025 के अंडरग्रेजुएट एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ। NTA (National Testing Agency) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..