Advertisment

MGNREGA Wage Hike: मनरेगा के मजदूरों के लिए खुशखबरी ! सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी की दर में किया इजाफा, जानें कहां कितनी बढ़ी दर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ग्रामीण और शहरी मजदूरों जो मनरेगा योजना में काम करते है को तोहफा दिया है यहां पर सरकार ने अगले महीने से दिहाड़ी मजदूरी की दर (MGNREGA Wage Rate) में बढ़ोत्तरी की है।

author-image
Bansal News
MGNREGA Wage Hike: मनरेगा के मजदूरों के लिए खुशखबरी ! सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी की दर में किया इजाफा, जानें कहां कितनी बढ़ी दर

MGNREGA Wage Hike: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ग्रामीण और शहरी मजदूरों जो मनरेगा योजना में काम करते है को तोहफा दिया है यहां पर सरकार ने अगले महीने से दिहाड़ी मजदूरी की दर (MGNREGA Wage Rate) में बढ़ोत्तरी की है जिसके लिए सभी राज्यों के लिए अलग-अलग दर है।

Advertisment

1 अप्रैल से ज्यादा मिलेगे पैसे

आपको बताते चले कि, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (National Rural Employment Guarantee Act, 2005) के तहत मजदूरी की दरों में बदलाव को लेकर 24 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर बढ़ोत्तरी की बात कही थी। जिसमें कहा था कि, अब अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए मनरेगा की बढ़ी हुई दरें अधिसूचित कर दी गई है जिसमें मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों को 01 अप्रैल 2023 से ज्यादा पैसे मिलेंगे। बताते चले कि, राज्यों के हिसाब से 07 रुपये से लेकर 26 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. पुरानी दरों और नई दरों की तुलना करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा 10.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान में मनरेगा की मौजूदा दर 231 रुपये प्रति दिन है, जो अब 01 अप्रैल से बढ़कर 255 रुपये प्रति दिन हो जाएगी।

जानिए कहां कितने कम मिलेगे पैसे

आपको बताते चलें कि, राज्यों में कम मजदूरी दरों के मामले में बिहार और झारखंड में दरों में करीब 8-8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इन दोनों राज्यों में अभी मनरेगा की दिहाड़ी मजदूरी 210 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 228 रुपये कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के लिए मनरेगा की दरें 8 फीसदी से कुछ ज्यादा बढ़ी हैं. पहले इन दोनों राज्यों में दिहाड़ी मजदूरी 204 रुपये थी, जिसे 17 रुपये बढ़ाकर 221 रुपये कर दिया गया है. प्रतिशत के हिसाब से कर्नाटक, गोवा, मेघालय और मणिपुर में सबसे कम करीब 2-2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

PM Modi central government scheme MGNREGA MGNREGA Employment Guarantee Scheme MGNREGA Wage Hike MGNREGA Wage Increase MGNREGA wages increased Wage मनरेगा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें