Advertisment

एक बार चार्जिंग में भोपाल से जबलपुर पहुंचा देगी ये कार: कीमत जान चौंक जाएंगे आप, जानें MG विंडसर EV में ऐसा क्या है खास

MG Windsor EV Review: MG मोटर इंडिया ने आज (23 सितंबर) को भारतीय बाजार में विंडसर ईवी को बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है।

author-image
Kalpana Madhu
MG Windsor EV Review

MG Windsor EV Review

MG Windsor EV Review: MG मोटर इंडिया ने आज (23 सितंबर) को भारतीय बाजार में विंडसर ईवी को बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है। ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक चलेगी।

Advertisment

वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि ये ईवी आपको बैटरी के साथ भी मिल सकती है और बैटरी के बिना भी. बिना बैटरी के विंडसर ईवी की कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में रखी गई है. वहीं अब एमजी मोटर्स ने बैटरी लगी कार की कीमतों का ऐलान भी कर दिया है।

ऐसा है एमजी विंडसर ईवी का एक्सटीरियर

MG Windsor EV Price, Range, Charging Time Images, colours, Reviews & Specs

एमजी विंडसर ईवी के एक्सटीरियर में आपको करीब 4.3 मीटर लंबी, 2.12 मीटर चौड़ी और 1.67 मीटर ऊंची विंडसर ईवी में आपको इल्यूमिनेटेड फ्रंट एमजी लोगों के साथ ही कनेक्टिंग एलईडी बार, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप (ऑटोमैटिक और फॉलो मी होम फीचर से लैस), एलईडी फॉगलैंप, फ्रंट में कैमरा और ग्लॉसी ब्लैक फिनिश, साइड में क्रोम फिनिश, इलेक्ट्रिकल अडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल्स, 18 इंच के अलॉय व्हील और रियर में एलईडी टेललाइट्स और कनेक्टिंग एलईडी बार के साथ ही विंडसर की बड़ी सी बैजिंग मिलती है।

इस इलेक्ट्रिक सीयूवी में है भर-भरकर फीचर्स

MG Windsor EV To Feature Reclining Rear Seats

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक सीयूवी विंडसर में भर-भरकर फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिल जाता है।

Advertisment

MG Windsor EV Launched at Rs 9.99 Lakh: But There's a Catch!

इसके साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 256 कलर एंबिएंट लाइट्स, पीएम 2.5 फिल्टर, 15.6 इंच तक का ग्रैंड व्यू टच डिस्प्ले और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट और रियर में चार्जिंग पोर्ट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 80 से ज्यादा i-Smart कनेक्टेड फीचर्स, इनफिनिटी के 9 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, मल्टी लिंग्वल वॉयस सपोर्ट और जियो ऐप सपोर्ट, 6 एयरबैग्स, एबीएस, डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर सीट पर आर्मरेस्ट समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं।

MG Windsor EV First Drive Review - CarWale

आपको यहां बता दें कि विंडसर ईवी की 15.6 इंच की स्क्रीन में ही आपको काफी सारे कंट्रोल्स मिल जाते हैं और इसकी वजह से फिजिकल बटन मिसिंग हैं। साथ ही आपको स्टीयरिंग में भी काफी सारे कंट्रोल्स दिए गए हैं।

Windsor EV की कीमत

publive-image

वहीं अब एमजी मोटर्स ने फिक्स्ड बैटरी वाली कार की कीमत का खुलासा भी कर दिया है. विंडसर ईवी की कीमत बैटरी के साथ 3.5 लाख रुपये बढ़ गई है.

Advertisment

विंडसर ईवी की बैटरी पैक के साथ एक्स-शोरूम प्राइस 13.50 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.50 लाख रुपये तक जाती है. इस इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्जिंग में सर्टिफाइड रेंज 332 किलोमीटर है.

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त

CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली 14600 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास, ऐसे करें आवेदन

Advertisment
MG Windsor EV Review
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें