Advertisment

MG Gloster Discount Offer 2025: MG की इस कार पर मिल रहा 4 लाख रुपये का डिस्काउंट! इस तारीख तक वैलिड है ऑफर, पढ़ें डिटेल

MG Gloster Discount Offer 2025: MG Motors ने अपनी प्रीमियम SUV MG Gloster पर 4 लाख रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है।यह ऑफर केवल इस महीने ही वैलिड रहेगा और इसका फायदा उठाकर आप एक प्रीमीयम एसयूवी को अफोर्डेबल प्राइज में खरीद सकते हैं।

author-image
Ashi sharma
MG Gloster Discount Offer 2025

MG Gloster Discount Offer 2025

MG Gloster Discount Offer 2025: अगर आप MG की गाड़ियां पसंद करते हैं और खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि MG Motors ने अपनी प्रीमियम SUV MG Gloster पर 4 लाख रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है।

Advertisment

यह ऑफर केवल इस महीने ही वैलिड रहेगा और इसका फायदा उठाकर आप एक प्रीमीयम एसयूवी को अफोर्डेबल प्राइज में खरीद सकते हैं।

MG Gloster Discount

[caption id="attachment_838642" align="alignnone" width="775"]publive-image MG Gloster Discount[/caption]

MG Gloster पर कंपनी 3.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है, इसके साथ ही अगर आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं तोआपको 50,000 रुपये का एक्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

Advertisment

इस तरह आपको कुल 4 लाख रुपये तक का भार कैश डिस्काउंट + एक्सचेंज बोनस का फायदा मिल सकेगा। यह ऑफर जून महीने तक ही वैलिड है इसलिए इसका लाभ उठाने के लिए आपकोजल्द ही अपने नजदीकी MG Dealers से कांटेक्ट करें।

Discount TypeAmount (INR)Details
  Cash Discount  ₹3,50,000  Direct price reduction
  Exchange Bonus  ₹50,000  Additional for old car exchange
  Total Discount  ₹4,00,000  Combined offer value

MG Gloster Features

[caption id="attachment_838645" align="alignnone" width="790"]publive-image MG Gloster Features[/caption]

Advertisment

MG Gloster एक पावरफुल 2000cc ट्विन-टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो 158.5 kW (212 BHP) की पावर जनरेट करता है। यह SUV ड्राइवर्स को 2WD और 4WD दोनों ड्राइव ऑप्शन देती है, जिससे अलग-अलग सड़कों पर अलग-अलग ड्राइविंग एक्सपिरियंस मिलता है।

7 स्पेशल ड्राइव मोड्स की मदद से यह गाड़ी हर तरह के टेरेन- चाहे हाईवे हो, ऑफ-रोड हो या फिर बरसाती रास्ते- पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाता है। इसकी यह वर्सेटिलिटी इसे भारतीय सड़कों के लिए एक आइडल प्रीमियम SUV बनाती है।

यह भी पढ़ें-Hyundai Car Discount 2025: Hyundai का धमाकेदार ऑफर, 30 जून तक इन कारों पर पर मिल रहा है 4 लाख तक का डिस्काउंट

Advertisment
FeatureSpecification
  Engine Type  2000cc Twin-Turbo Diesel
  Power Output  158.5 kW (212 BHP)
  Drive Options  2WD & 4WD Available
  Drive Modes  7 Selectable Modes
  Performance  Optimized for All Road Conditions
  Turbocharging  Twin-Turbo Technology

MG Gloster Safety Comfort

[caption id="attachment_838644" align="alignnone" width="763"]publive-image MG Gloster Safety Comfort[/caption]

MG Gloster में आपको हाई लेवल सिक्योरिटी और कंफर्ट मिलता है। इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जो इमरजेंसी में पेसेंजर्स की सिक्योरिटी सुनिश्चित करते हैं। हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम की मदद से ढलान वाली जगहों पर गाड़ी को रोकना आसान हो जाता है।

सिक्योरिटी के कई अलग जरूरी फीचर्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) शामिल हैं, जो ब्रेकिंग के दौरान गाड़ी को कंट्रोल रखते हैं। साथ ही, इसकी बिग केबिन स्पेस आपको फैमली और फ्रेंड्स के साथ ट्रैवल करने में ज्यादा आराम देती हैं- जिसमें 6 और 7 सीटर वेरिएंट के ऑप्शन अवेलेबल हैं।

CategoryFeatures
  Airbags  6 airbags for enhanced passenger safety
  Hill Assist  Hill Hold Control for easy stopping on slopes
  Braking System  Anti-lock Braking System (ABS) with Electronic Brake-force Distribution (EBD)
  Seating  Spacious cabin with 6 & 7-seater configuration options
  Comfort  Premium interior with ample legroom and headspace

यह भी पढ़ें-Nissan Magnite Discount: कार खरीदने वालों के लिए शानदार मौका, निसान की Compact SUV पर 1.5 लाख का डिस्काउंट

MG Gloster MG Gloster discount MG Gloster price MG Gloster offers 2024 MG Gloster vs Fortuner MG car discount 4 lakh discount SUV MG Gloster features MG Gloster mileage MG Gloster review
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें