TATA EV vs MG EV: टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें भारत (Electric Cars in India) में धूम मचा रही है। ईवी सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पंसद टाटा मोटर्स की कारें हैं, लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे एमजी कंपनी की गाड़ियां भी अपनी मार्केट को मजबूत कर रही है।
दरअसल, JSW एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी भी काफी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। अगस्त महीने की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की रिटेल बिक्री का आंकड़ा जहां पर 4 हजार 571 यूनिट था, जबकि बीते साल अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 4 हजार 185 यूनिट्स पर ही सिमट गया था।
अगस्त 2023 और अगस्त 2024 की तुलना में इस साल 9 प्रतिशत की वृद्धि की है, जो कि साल दर साल बढ़ता जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि पट्रोल कारों की तुलना में 35 फीसदी भागेदारी इलेक्ट्रिक कारों की है।
ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री
JSW एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Cars in India) की काफी अहम हिस्सेदारी रही है। एक तरफ अगस्त 2024 में ICE गाड़ियों ने 2 हजार 971 यूनिट्स बेची है, जो कि कुल बिक्री का 65 फीसदी हिस्सा है।
वहीं, एनर्जी व्हीकल्स ने भी कमाल की बढ़त इस बार हासिल की है। कुल बिक्री में ईवी ने 1 हजार 600 यूनिट्स का महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो कि बिक्री का 35 प्रतिशत है। कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
JSW एमजी के लिए ईवी सेगमेंट में जेडएस और एमजी कॉमेट जैसे मॉडल शामिल हैं। एमजी जेडएस और सिटी राइड के लिए डिजाइन की गई एक कॉम्पैक्ट कार एमजी कॉमेट ने ईवी गाड़ियों की बिक्री में अहम भूमिका अदा की है। कुल बिक्री में ईवी का योगदान 35 फीसदी है।
MG ZS EV की बीते 5 महीनों में कुल बिक्री
MG ZS EV मार्च 2024 में कुल 481 यूनिट्स को बेचा था, जबकि अप्रैल माह में 536, मई में 537, जून में 561 और जुलाई की सेल में गिरावट के बाद 472 यूनिट्स सेल करने में MG की MG ZS EV कामयाब रही थी।
एमजी कॉमेट ईवी बना रही है दबदबा
भारतीय कार मार्केट में एमजी की कॉमेट ईवी (Electric Cars in India) कार धीरे-धीरे अपनी पकड़ को पहले से मजबूत कर रही है। मार्च 2024 में इस गाड़ी की कुल 875 यूनिट्स को सेल किया गया था।
वहीं, अप्रैल में 993 गाड़ियां इस कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को बेची थी। इसके बाद अगले महीने यानी मई 2024 में कंपनी ने जबरदस्त उछाल के साथ 1200 और जून 2024 में कुल 1300 यूनिट्स को सेल किया था।
बता दें कि एमजी कॉमेट ईवी के बेस वेरिएंट एग्जिक्यूटिव की एक्स शोरूम कीमत 698,800 रुपए के आसपास है। वहीं, ऑन-रोड यह ग्राहकों (Electric Cars in India) को करीब 7 लाख 26 हजार 346 रुपए की हो सकती है। इस कार में कंपनी के कई शानदार फीचर्स दिए हैं, साथ ही इसमें 17.3 kWh की बैटली लगी है, जिसके बाद यह सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
हालांकि, जुलाई माह में एक बार फिर इस एमजी की कॉमेट ईवी ने 1200 यूनिट्स की बिक्री की थी। बता दें कि एमजी जेडएस ईवी (Electric Cars in India) और एमजी कॉमेट ईवी की बिक्री में लगातार इजाफा होता जा रहा है। हालांकि, मार्केट में सबसे अधिक डिमांड में इस समय कॉमेट ईवी गाड़ियां हैं। इसकी बिक्री में लगातार उछाल देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- New Cars Launch: भारत में 15 सितंबर से पहले एंट्री मारेंगी ये 3 धांसू कार, मिलेंगे एक से बढ़ कर एक शानदार फीचर्स
ये भी पढ़ें- कार में सीट बेल्ट पहनना जरूरी: पीछे बैठने वाले लोगों को भी पहननी होगी सीट बेल्ट, नहीं को कट जाएगा चलान