Advertisment

भारत में लॉन्‍च होगी MG Cloud EV Crossover: लॉन्‍च से पहले जानें फीचर्स और कीमत, नई इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा सनरूफ!

MG Cloud EV Crossover: MG Motor भारतीय मार्केट में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Cloud EV को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है।

author-image
Aman jain
भारत में लॉन्‍च होगी MG Cloud EV Crossover: लॉन्‍च से पहले जानें फीचर्स और कीमत, नई इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा सनरूफ!

MG Cloud EV Crossover: MG Motor भारतीय मार्केट में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Cloud EV को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है।

Advertisment

कंपनी ने इंडिया ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car in India) का पहला टीजर लॉन्च कर दिया है। इय नई कार में ऐसी नई बातों का जिक्र किया गया है, जो कि इंडियन मोबिलिटी सेक्टर के लिए नई और बेहद खास हैं।

MG Cloud EV को Crossover सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। जो कि सेडान और एसयूवी के कॉम्बो के रूप में पावर और फीचर्स के साथ ही कंफर्ट के मामले में धांसू होगी।

MG ने Cloud EV के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। अब तक मीडिया रिपोर्ट्स के माध्‍यम से जो भी जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एमजी की बेहद खास कार होने वाली है।

Advertisment

आइए हम आपको इस खास कार की डिटेल्‍स की जानकारी देते हैं।

MG Cloud EV का खास इंटीरियर

भारतीय मार्केट में आने वाली MG Cloud EV में इंडोनेशिया के मॉडल की तरह ही फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम लगा देखने को मिल सकता है।

https://twitter.com/MGMotorIn/status/1816768775795908701

इंडोनेशिया में ये कार Wuling ब्रांड के नाम से आपको मिल जाएगी। MG Cloud EV के नए टीजर को देखने से पता चलात है कि इस कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा मिल सकता है।

जिससे इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है। टीजर में कार काफी शानदार लग रही है।

Advertisment

MG Cloud EV के स्‍पेशल फीचर्स

MG Cloud EV के केबिन में ब्लैक-लेदरेट अपहोल्स्ट्री देखने के लिए मिली है। इसके अलावा 15.6-इंच का फ्री फ्लोटिंग टाइप इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

publive-image

व्‍यक्तियों की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ही 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। वहीं, यह ईवी ADAS जैसे फीचर्स के साथ आने वाली है।

MG Cloud EV का पावरट्रेन

MG मोटर की आने वाली इलेक्ट्रिक SUV को DC फ़ास्ट चार्जिंग के द्वारा 30 मिनट में 30 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Advertisment

इसी के साथ इसमें होम AC चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी पैक को करीब 7 घंटे में 20 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी की मानें तो कार मार्केट में आने के बाद शानदार कार साबित हो सकती है।

MG Cloud EV की बैटरी और पावर

MG Cloud EV की संभावित बैटरी, पावर और रेंज की बात करें तो इसमें दो तरह के बैटरी पैक विकल्प 37.9 kWh और 50.6 kWh देखने को मिल सकते हैं और इनकी बैटरी रेंज 460 किलोमीटर तक की हो सकती है।

इलेक्ट्रिक कार की रेंज और कीमत

इसी फेस्टिव सीजन में कार को लॉन्च किया जा सकता है। एमजी मोटर इंडिया इस नई ईवी को 20 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ ला सकती है।

अभी इसकी प्राइज की कोई स्‍पष्‍ट जानकारी सामने नहीं आई है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी गाड़ियों से हो सकती है।

यह भी पढ़ें-  Nothing एक बार फिर मार्केट में मचाएगा धूम: जल्‍द ही लॉन्‍च करेगा तगड़ा फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी  50W चार्जिंग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें