मेक्सिको सिटी। उत्तर-मध्य मेक्सिको में शनिवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक मकान में घुस कर गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इस घर में पार्टी चल रही थी। गुएनाजुएटो राज्य के अभियोजकों ने बताया कि गोलीबारी में दो लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना जालिस्को राज्य की सीमा से लगते क्यूरामारो कस्बे में शनिवार रात को हुई। हमले के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि जालिस्को में मादक पदार्थ माफिया गुएनाजुएटो पर एकाधिकार के लिए स्थानीय गुटों के खिलाफ आए दिन हथियार उठाते हैं।
Shamli Encounter: STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर
Shamli Encounter: शामली के झिंझाना में सोमवार देर रात एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील...