मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में एक धार्मिक स्थल पर तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गए। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि शुक्रवार को बस चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस स्टेट ऑफ मेक्सिको में एक इमारत से टकरायी। बस पश्चिमी मिचोआकन से चलमा की ओर जा रही थी। रोमन कैथोलिक तीर्थयात्री सदियों से इस शहर में जाते रहे हैं। घायल यात्रियों की हालत के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
Apple New App 2025: डिजिटल इनविटेशन भेजना हुआ आसान, Android यूजर्स भी कर सकते हैं इस्तेमाल
Apple Invites Digital Invitation App: एप्पल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया और यूजफुल ऐप लॉन्च किया है,...