Advertisment

Mexico Accident: बड़ा ट्रक हादसा, 49 शरणार्थियों की मौत, 58 अन्य घायल

Mexico Accident: बड़ा ट्रक हादसा, 49 शरणार्थियों की मौत, 58 अन्य घायल Mexico Accident: Big truck accident, 49 refugees killed, 58 others injured

author-image
Bansal News
Mexico Accident: बड़ा ट्रक हादसा, 49 शरणार्थियों की मौत, 58 अन्य घायल

टक्स्टला गुटिएरेज़। दक्षिणी मैक्सिको Mexico Accident में शरणार्थियों को ले जा रहा एक मालवाहक ट्रक पलट कर पैदल पार पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए। चियापास राज्य के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख लुइस मैनुअल मोरेनो ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, हादसे में 49 लोग मारे गए और 58 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 40 की हालत गंभीर है। सभी को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना चियापास राज्य की राजधानी की ओर जाने वाले एक राजमार्ग पर हुई।

Advertisment

घटनास्थल की तस्वीरों में पीड़ितों को फुटपाथ पर और ट्रक के माल डिब्बे के अंदर देखा जा सकता है। मोरेनो ने बताया कि पीड़ित मध्य अमेरिका के शरणार्थी प्रतीत होते हैं, हालांकि उनकी नागरिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। हादसे में बच गए कुछ लोगों ने बताया कि वे पड़ोसी ग्वाटेमाला देश के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक में क्षमता से अधिक लोग भरे होने के कारण वह पलट गया और पलटते ही वह स्टील के पैदल पार पुल से टकरा गया। ट्रक में कम से कम 107 लोग सवार थे। मैक्सिको में मालवाहक ट्रकों में शरणार्थियों की तस्करी कोई असामान्य घटना नहीं है।

Road Accidents accident Train accident world news america truck accident plane accident accidents acident Mexico train accidents mexico city mexico city metro new mexico 49 people died 58 injured air accident america-mexico aviation accident car accident in mexico 2019 drone accident fatal car accident in mexico city latin america truck mexico accident mexico city metro accident mexico city train derailment mexico metro accident rental car accident in mexico trafic accident truck collision us citizen car accident in mexico wrc mexico
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें