Advertisment

Bangalore Metro: बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन आज से शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

लंबे इंतजार के बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल सेवा ने अपनी ‘पर्पल’ लाइन पर बैयप्पनहल्ली सेमेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया।

author-image
Bansal news
Bangalore Metro: बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन आज से शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

बेंगलुरु। लंबे इंतजार के बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल सेवा ने अपनी ‘पर्पल’ लाइन पर बैयप्पनहल्ली से केआर पुरम और केंगरी से चल्लाघट्टा तक मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया। इन दो खंडों पर बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत सोमवार सुबह पांच बजे से हुई।

Advertisment

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएमआरसीएल नौ अक्टूबर से कृष्णराजपुरा और बैयप्पनहल्ली के बीच दो फेज पर, जिसमें बेन्नीगनहल्ली तक 2.10 किलोमीटर लंबी और केंगेरी से चल्लाघट्टा के बीच 2.05 किलोमीटर लंबी लाइन शामिल है, पर यात्री सेवाओं की शुरुआत के बारे में जनता को सूचित करना चाहता है।’’

बीएमआरसीएल ने कहा कि इन दो महत्वपूर्ण खंडों के खुलने से व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से चलाघट्टा तक पूर्व-पश्चिम गलियारे पर पर्पल लाइन पूरी हो जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 43.49 किलोमीटर है और जो 37 मेट्रो स्टेशन से गुजरेगी। बीएमआरसीएल ने कहा कि 66 मेट्रो स्टेशन के साथ बीएमआरसीएल का परिचालन नेटवर्क 69.66 किलोमीटर से बढ़कर 73.81 किलोमीटर हो जाएगा।

बीएमआरसीएल के अनुसार, सुबह के व्यस्त समय में पूर्व-पश्चिम गलियारे पर परिचालन समय व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से पाटंदूर अग्रहारा (10 मिनट), पाटंदूर अग्रहारा से मैसूर रोड (पांच मिनट), नादप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन-मैजेस्टिक से एमजी रोड (तीन मिनट) और मैसूर रोड से चैलघट्टा (10 मिनट) तक होगा। बीएमआरसीएल ने कहा कि व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से आखिरी ट्रेन रात पौने 11 बजे और बाकी टर्मिनल स्टेशन से रात 11 बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Assembly Election 2023: बड़ी खबर, आज दोपहर 12 बजे होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

Balasore Train Tragedy: बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना के 28 शवों का नहीं मिला कोई दावेदार, BMC आज करेगी अंतिम संस्कार

CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, चुनावी रणनीति और जातिगत जनगणना पर हो सकती है चर्चा

Advertisment

India-Tanzania: आठ साल बाद तंजानिया के राष्ट्रपति भारत में, 15 समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर

Bengaluru bengaluru news Bangalore Metro Bengaluru Metro Bengaluru metro news Bengaluru Metro Purple Line Namma Metro
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें