Advertisment

Metro Project In Bhopal: बोगदा पुल पर होगा मेट्रो के पहले इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण, जानें पूरी खबर

author-image
Bansal news
Metro Project In Bhopal: बोगदा पुल पर होगा मेट्रो के पहले इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण, जानें पूरी खबर

Bhopal Breaking News: राजधानी भोपाल में मेट्रो (metro) परियोजना के तहत एम्स से करोंद तक पर्पल लाइन और रत्नागिरी तिराहे से भदभदा तक रेड लाइन बिछाई जाएगी। शहर के इन दोनों रूट को एक जगह पर जोड़ने के लिए बोगदा पुल पर मेट्रो का पहला इंटरचेंज जंक्शन या यूं कहें कि स्टेशन बनाया जाएगा। इस इंटरचेंज जंक्शन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।इस इंटरचेंज स्टेशन से रायसेन रोड के जाने वाले यात्रियों को नर्मदापुरम रोड तक जाने और पुराने शहर से रायसेन रोड या भदभदा की ओर जाने के लिए अलग- अलग टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी। साथी यात्रियों को बिना स्टेशन से नीचे उतरे मेट्रो बदलने की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल राजधानी में  मेट्रो का काम किया जा रहा है।

Advertisment

14.2 किमी तक बिछेगी रेड लाइन

बता दें कि सात किमी के इस कारिडोर का सिविल वर्क 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। वहीं मेट्रो का यह कारिडोर पर्पल होगा। साथ ही यह एम्स से करोंद चौराहे तक जाएगा।    इस कारिडोर की लंबाई 16.8 किलोमीटर की होगी। भेल के रत्नागिरी तिराहे से भदभदा चौराहे तक 14.2 किमी तक रेड लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही दोनों लाइन बोगदा पुल के पास एक दूसरे को क्रास करेंगी। इसलिए यहां पर मेट्रो का इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। इससे भेल और भदभदा के रहवासियों को पुराने भोपाल और नर्मदापुरम रोड की कालोनियों में जाने के लिए स्टेशन नहीं बदलना पड़ेगा। बल्कि इसी इंटरचेंज स्टेशन से यात्रियों को दूसरे रूट की ट्रेन मिल जाएगी।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal bhopal news मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar भोपाल समाचार Metro Project Metro project in Bhopal Bogda Bridge Interchange Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें