Advertisment

Methi Water for Hair: बालों के लिए अमृत के समान है मेथी दाना, ऐसे करें इस्तेमाल मिलेगा फायदा

आप बालों को स्वस्थ औऱ मुलायम रखने के लिए सोच रहे है या कुछ ना कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई करते है तो आपके लिए मेथी का इस्तेमाल बेहद ही कारगार उपाय साबित होता है।

author-image
Bansal News
Methi Water for Hair: बालों के लिए अमृत के समान है मेथी दाना, ऐसे करें इस्तेमाल मिलेगा फायदा

Methi Water for Hair: दैनिक जीवन में छिपी ऐसी कई चीजें है जिसके सेवन या इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य और बालों -त्वचा को लाभ मिलते है। बालों का घना और लंबे करने का सपना हर किसी का होता है लेकिन बालों के झड़ने और पतले होने की समस्या आम हो गई है।

Advertisment

ऐसे में आप बालों को स्वस्थ औऱ मुलायम रखने के लिए सोच रहे है या कुछ ना कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई करते है तो आपके लिए मेथी का इस्तेमाल बेहद ही कारगार उपाय साबित होता है। यहां पर बालों में मेथी दाना लगाने से आपके बाल रेशमी, काले, घने और लंबे बन सकते है।

बालों से खत्म करता है डैंड्रफ

आपको बताते चलें, मेथी दाना का उपयोग बालों के लिए एक नए जीवनदान की तरह होता है। मेथी दाने में मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को अंदर से पोषण देने में मदद करते हैं। इसके अलावा मेथी दाने में लेसिथिन तत्व भी पाया जाता है जो बाल मजबूत और मुलायम बनाता है। इतना ही नहीं मेथी दाना बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती है।

मेथी दाने में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिससे बालों में फंगल इंफेक्शन नहीं होता।

Advertisment

मेथी दाने के ऐसा इस्तेमाल फायदेमंद

आपको बताते चलें, मेथी दाने के पानी का इस्तेमाल तो फायदा देता ही है लेकिन आप इसके साथ और किसी चीज का इस्तेमाल करें तो आपके बेजान बालों को नई चमक मिलती है।

मेथी दाने का पाउडर

यहां पर आप मेथी दाने के पाउडर का इस्तेमाल आप बालों के लिए कर सकते है, इसे तीन प्रकार से उपयोग में ले सकते है।सबसे पहले आप इसे पेस्ट की तरह लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप मेथी दाने को पानी में कुछ देर भिगो लें और फिर इसका पेस्ट बना लें।

अब इस पेस्ट को शैम्पू करने से पहले 30 मिनट तक लगा कर रखें और फिर गुनगुने पानी से सिर धो लें।

Advertisment

Methi benefits in Hindi : मेथी दाना है बहुत उपयोगी, जाने किस रोग में कैसे  करे इसका उपयोग..

मेथी दाना और नारियल तेल

यहां पर बालों के लिए मास्क तैयार करने के लिए आप मेथी दाने के साथ नारियल तेल भी मिला सकते है। यहां पर मास्क तैयार करने के लिए आप सबसे पहले नारियल तेल में 1-2 चम्मच मेथी दाना डालें और इसे गर्म कर लें। अब तेल को ठंडा होने के बाद सिर पर लगा लें और कम से कम एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़े दें।

बालों का झड़ना रुक जाएगा अगर लगाएंगे मेथी | Treat Hair Loss With Fenugreek  Seeds - Hindi Boldsky

मेथी दाना और दही

मेथी दाना बालों के लिए फायदेमंद होता है इसके लिए आप इसमें दही का उपयोग भी कर सकते है। इसे तैयार करने के लिए आप मेथी दाने को रातभर भिगोकर रख दें और सुबह इसका पेस्ट बना लें। इसके लिए अब दो चम्मच दही में दो चम्मच मेथी दाने का पेस्ट मिला लें और सिर पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे कम से कम 40-45 मिनट रखने के बाद सिर धो लें।

स्किन की सभी समस्याओ को दूर करते है मेथी और दही | NewsTrack Hindi 1

ये भी पढ़ें

‘आउटस्विंग कराने के लिए…’, सिराज ने 6 विकेट लेने के बाद अपनी मेहनत के बारे में बात की

Advertisment

Fashion Tips: क्या अनफिट हो गए है आपके फेवरेट टॉप, इन ट्रिक्स से लुक लगेगा स्टाइलिश

Gud Ke Laddu Recipe For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर भोग के प्रसाद में बनाएं गुड़ के लड्डू, जानिए बनाने की विधि

MP Election 2023: बमोरी विधानसभा में कौन है 2023 का खिलाड़ी, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Jio Air Fiber लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर Internet Speed तक सब कुछ

Fenugreek, Methi, Fenugreek benefits, methi benefits, methi for hair, methi for health, methi for weight loss, fenugreek for hair,

Fenugreek Fenugreek benefits fenugreek for hair Methi methi benefits methi for hair methi for health methi for weight loss
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें