India Weather Update: देश भर में इन दिनों राज्यों में कहीं बारिश तो कही सूखे की स्थिति बनी हुई है वहीं पर मानसून सीजन के अंतिम दौर में बारिश फिलहाल नहीं हो रही है तो वहीं पर आने वाले दिनों में मानसून पर ऐसे ही ब्रेक लगा रहेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किए है।
21 राज्यों में सामान्य से हुई कम बारिश
आपको बताते चलें, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस समय मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है, जो अगले चार से पांच दिन तक बना रहा सकता है। वहीं पर जारी आंकड़ों के मुताबिक बात करें तो, 21 राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
यहां पर 48% कम बारिश के साथ केरल इस लिस्ट में सबसे आगे है। इसके बाद मणिपुर 46 फीसदी और झारखंड 35 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इतना ही मध्यप्रदेश का स्थान लिस्ट में 15वां है।
#WeatherUpdate | Today, extremely heavy rains are on the cards at isolated places over #Assam and #Meghalaya.
Thundery showers are expected across #Delhi, Haryana, Punjab, #JammuKashmir, Uttarakhand, Himachal Pradesh, Uttar Pradesh and Bihar.
Full forecast:… pic.twitter.com/my6WbQGwgr
— The Weather Channel India (@weatherindia) August 28, 2023
सितंबर के पूर्वानुमान जल्द होगें जारी
आपको बताते चलें, दो -तीन दिन बाद मौसम में बदलाव हो रहा है इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग भी अगले हफ्ते सितंबर के लिए अपना पूर्वानुमान जारी करने वाला है। वहीं पर पहले से जारी आईएमडी ने जुलाई में मौसम को लेकर बात कही थी। यहां पर आखिर में मिड-मानसून पूर्वानुमान में अगस्त-सितंबर में सामान्य से कम बारिश की आशंका जाहिर की है।
ये भी पढ़ें
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन पांच देवताओं को बांधे राखी, जीवन भर करेंगे रक्षा
29 August History: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म आज, जानिए क्या है आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
Delhi Weather Update: राजधानी में आज बदलेगा मौसम, आशिंक रूप से छाए रहेगे बादल