Advertisment

Twitter VS Threads: ट्विटर से टक्कर लेने आ रहा मेटा का 'Threads' App, इस दिन होगा लॉन्च

मार्क जुकरबर्ग का इंस्टाग्राम एक नए ऐप पर काम कर रहा है। ये एलन मस्क के ट्विटर को टक्कर देगा।लॉन्च से पहले ऐप एपल स्टोर पर दिखाई दिया है।

author-image
Bansal news
Twitter VS Threads: ट्विटर से टक्कर लेने आ रहा मेटा का 'Threads' App, इस दिन होगा लॉन्च

नई दिल्ली।     मार्क जुकरबर्ग का इंस्टाग्राम एक नए ऐप पर काम कर रहा है। ये एलन मस्क के ट्विटर को टक्कर देगा।

Advertisment

6 जुलाई को होगा लॉन्च

इसका नाम थ्रेड है जो 6 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ऐप एपल स्टोर पर दिखाई दिया है। अपकमिंग थ्रेड्स एक टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप होगा। जैसे ट्विटर में कैरेक्टर लिमिट है वैसे ही थ्रेड में भी होगी।

ऐप स्टोर पर मौजद डिटेल्स से पता चलता है कि यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करके थ्रेड्स में लॉग इन कर सकेंगे।

यूजर इंस्टाग्राम पर जिसे फॉलो करते हैं वो उन्हें थ्रेड पर भी फॉलो कर सकेंगे। इसके अलावा थ्रेड्स ऐप की कोई और डिटेल्स अभी तक सामने नहीं है।

Advertisment

इस साल जनवरी से प्रोजेक्ट 92 के तहत मेटा इस ऐप को डेवलप कर रहा है।

कम्युनिटीज करंट और ट्रेंडिंग दोनों टॉपिक्स पर चर्चा कर सकेंगी

ऐप के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि कम्युनिटीज करंट और ट्रेंडिंग दोनों टॉपिक्स पर चर्चा करने के लिए एकसाथ आ सकती हैं। इसके जरिए आप अपने फेवरेट क्रिएटर्स के साथ कनेक्ट हो सकते हैं।

अपने आइडिया और ओपिनियन को शेयर कर आप अपनी एक लॉयल फॉलोइंग भी बिल्ड कर सकते हैं। ये ऐप आपकी फाइनेंशियल इंफो, कॉन्टेक्ट इंफो जैसा डेटा कलेक्ट करेगा।

599 रुपये वेब पर चुकाने होंगे 

मेटा ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी कुछ महीनों में 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब पर भी वेरीफाइड सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।

Advertisment

कंपनी ने बयान दिया कि मेटा वेरिफाइड सेवा भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए उपलब्ध है। लोग आईओएस और एंड्रॉयड पर 699 रुपये प्रति महीने की दर से यह सेवा खरीद सकते हैं।

कुछ महीनों में हम 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब संस्करण का विकल्प भी पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें :

MP Viral News: आदिवासी व्यक्ति सरकारी अफसरों से था परेशान, किया ऐसा काम दंग रह गए अफसर

Advertisment

Aaj Ka Mudda: जल्द ‘बाजी’! 2023 चुनाव की रेस, कांग्रेस जल्द जारी करेगी फेस

Aaj Ka Mudda: जल्द ‘बाजी’! 2023 चुनाव की रेस, कांग्रेस जल्द जारी करेगी फेस

Uniform Civil Code: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने कहा,समान नागरिक संहिता आदिवासियों के लिए खतरा

Sidhi Viral Video: अभद्रता की हदें पार करने वाले वीडियो पर CM शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान

twitter alternative meta threads meta twitter rival threads threads app threads instagram थ्रेड्स थ्रेड्स इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप मेटा थ्रेड्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें