Advertisment

Meta: रूस ने मेटा कंपनी पर लिया एक्शन ! आतंकवाद और चरमपंथ में संलिप्त संगठनों की सूची में डाला

author-image
Bansal News
Meta: रूस ने मेटा कंपनी पर लिया एक्शन ! आतंकवाद और चरमपंथ में संलिप्त संगठनों की सूची में डाला

मॉस्को। Meta  रूस के वित्तीय निगरानीकर्ता ने अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा को आतंकवाद और चरमपंथ में संलिप्त संगठनों की सूची में डाल दिया है।

Advertisment

यूक्रेन में रूस के हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पश्चिमी देशों की कंपनियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की यह नवीनतम कड़ी है। मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी है। रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी तास के मुताबिक संघीय वित्तीय निगरानी सेवा रॉसफिनमॉनिटरिंग ने मेटा के खिलाफ कार्रवाई की मंगलवार को घोषणा की।

रूसी सरकार की नवीनतम कार्रवाई को लेकर मेटा की ओर से अब तक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि रूस की एक अदालत ने मार्च महीने में ही देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी।

list facebook Meta terrorist Instagram Russia extremist
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें