Advertisment

Meta News: Meta के डायरेक्टर के साथ-साथ Whatsapp इंडिया के हेड का इस्तीफा, ये है वजह

author-image
Bansal News
Meta News: Meta के डायरेक्टर के साथ-साथ Whatsapp इंडिया के हेड का इस्तीफा, ये है वजह

Meta News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां Meta कंपनी  के साथ-साथ उसके अधिपत्य वाली कंपनी Whatsapp इंडिया में दो बड़े इस्तीफे हुए हैं। जहां एक तरफ Whatsapp इंडिया के हेड अभिजीत बोस ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरी तरफ Meta इंडिया के पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी अपना इस्तीफ सौंप दिया है।

Advertisment

इसकी जानकारी खुद कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में दी है। WhatsApp के चीफ Will Cathcart ने प्रेस नोट जारी बताया कि राजीव अग्रवाल नए अवसर की तलाश में इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं अब शिव ठकुराल (Shivnath Thukral) को मेटा का पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले ठकुराल सिर्फ WhatsApp इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर थे। मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनने के बाद अब शिव ठकुराल फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप तीनों के प्रमुख होंगे।

बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में मेटा इंडिया हेड अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था। वह 4 साल तक मेटा से जुड़े रहने के बाद अपना इस्तीफा सौंपा था। इस्तीफे को लेकर बातें निकल कर सामने आई थी कि वह मेटा के प्रतिद्वंदी स्नैप इंडिया को ज्वाइन करने वाले है।

WhatsApp Abhijit Bose Rajiv Aggarwal Rajiv Aggarwal Resign WhatsApp Head of India
Advertisment
चैनल से जुड़ें