Advertisment

Meta Layoffs Bigbreaking: एक बार फिर कर्मचारियों को लगेगा झटका ! 1000 कर्मचारियों को धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इंक नौकरी जाने का हाईवोल्टेज झटका देने जा रही है जिसमें नए राउंड की छंटनी इसी सप्ताह की जा सकती है।

author-image
Bansal News
Meta Layoffs Bigbreaking: एक बार फिर कर्मचारियों को लगेगा झटका ! 1000 कर्मचारियों को धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ

Meta Layoffs Bigbreaking: इस वक्त की बड़ी खबर कर्मचारियों के लिए सामने आई है जहां पर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इंक नौकरी जाने का हाईवोल्टेज झटका देने जा रही है जिसमें नए राउंड की छंटनी इसी सप्ताह की जा सकती है। माना जा रहा है कि, 1000 तक कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

Advertisment

सबसे ज्यादा कर्मचारियों को निकाल रही बाहर

आपको बताते चलें कि, फेसबुक कंपनी एक बार फिर कर्मचारियों को निकालने का प्लान कर रही है जहां पर इसी क्रम में कंपनी अब 1000 कर्मचारियों को जॉब से निकाल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये छंटनी इसी सप्ताह के दौरान हो सकती है और जल्द से जल्द इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। जिस प्रक्रिया में कंपनी के कर्मचारियों को निकालने के लिए नाम और लिस्ट मांगी गई है। बता दें कि, इससे पहले ही नवंबर में इस कंपनी ने 13 फीसदी कर्मचारियों को निकाला था. कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका और कंपनी के रेवेन्यू में कटौती को देखते हुए लिया था।

जानें कंपनी क्यों कर रही ऐसा

आपको बताते चलें कि, कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला मंदी की आशंका और राजस्व की कमी के कारण लिया गया है। जिसमें  कंपनी अपने बिजनेस को और मजबूत कर सकती है. इसके अलावा मेटा ने अपने एड रेवेन्यू में भी मंदी देखी है इसलिए यह फैसला लिया जा रहा है।

employees फेसबुक facebook news mark zuckerberg Facebook Layoffs Meta Layoffs layoffs in meta मेटा में छंटनी layoffs in india Meta Layoffs Again Meta Layoffs Latest News कर्मचारियों की छंटनी फेसबुक कर्मचारी मेटा में फिर छंटनी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें