Advertisment

Meta Reel Dub Feature: Meta ने Instagram यूजर्स के लिए लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, अब अलग-अलग भाषाओं में डब होंगी Reels

Meta Reel Dub Feature: मेटा ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया एआई फीचर लॉन्च किया, अब रील्स हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली में डब होकर चलेंगी।

author-image
Wasif Khan
Meta Reel Dub Feature: Meta ने Instagram यूजर्स के लिए लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, अब अलग-अलग भाषाओं में डब होंगी Reels

हाइलाइट्स

  • मेटा ने लॉन्च किया नया एआई फीचर

  • अब रील्स होंगी हिंदी में डब

  • एआई करेगा क्रिएटर की आवाज की नकल

Advertisment

Meta Reel Dub Feature: Meta ने इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। कंपनी ने अपने रील्स (Reels) प्लेटफॉर्म पर नया AI-पावर्ड ट्रांसलेशन फीचर शुरू किया है। अब यूजर्स अपनी पसंदीदा रील्स को कई भाषाओं में सुन और समझ सकेंगे। पहले यह फीचर केवल इंग्लिश और स्पेनिश तक सीमित था, लेकिन अब इसमें हिंदी और पुर्तगाली भाषाओं का भी सपोर्ट जोड़ दिया गया है। इससे भारत समेत कई देशों के यूजर्स को अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट देखने का नया अनुभव मिलेगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image Meta AI[/caption]

AI करेगा रील्स का रियल टाइम ट्रांसलेशन

Meta का यह नया फीचर पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर आधारित है। कंपनी ने बताया कि यह फीचर रियल टाइम में रील्स को ट्रांसलेट और डब करने की क्षमता रखता है। यानी जब कोई क्रिएटर किसी भाषा में कंटेंट बनाएगा, तो दर्शक उसे अपनी पसंद की भाषा में सुन सकेंगे। इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने हाल ही में एक डेमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे उनकी आवाज को रियल टाइम में हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली में डब किया गया। आवाज इतनी नेचुरल थी कि यह पहचानना मुश्किल था कि वह एआई द्वारा जेनरेट की गई है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Instagram Reel Logo[/caption]

Advertisment

Meta AI करेगा क्रिएटर की आवाज की नकल

मेटा ने बताया कि इस फीचर में इस्तेमाल की गई AI तकनीक क्रिएटर की आवाज, टोन और एक्सप्रेशन को कॉपी करती है, जिससे डबिंग बेहद वास्तविक लगती है। AI सिस्टम क्रिएटर की आवाज को रीक्रिएट करता है ताकि दर्शकों को यह एहसास हो कि कंटेंट उसी व्यक्ति ने अपनी भाषा में बोला है। इसमें लिप-सिंक फीचर भी जोड़ा गया है जो आवाज को वीडियो में बोलने वाले व्यक्ति के होंठों की मूवमेंट के साथ पूरी तरह सिंक करता है।

रील्स की रीच बढ़ाने चाहता है Meta

Meta लंबे समय से अपनी Reels को अधिक से अधिक भाषाओं में पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इस फीचर के जरिए कंपनी का मकसद है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग भाषा की बाधा के बिना कंटेंट का आनंद ले सकें। मार्क जुकरबर्ग पहले ही साफ कर चुके हैं कि Meta अपने प्लेटफॉर्म्स को ग्लोबल ऑडियंस के लिए अधिक इनक्लूसिव बनाने पर काम कर रहा है। मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें- SBI-Bansal News Retail Expo2025:SBI-बंसल न्यूज के रिटेल एक्सपो का आगाज, बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट पाने का मौका

Advertisment

यूजर्स और क्रिएटर्स दोनों को मिलेगा कंट्रोल

Meta ने बताया कि इस फीचर में यूजर्स और क्रिएटर्स दोनों को ही कंट्रोल मिलेगा। क्रिएटर चाहें तो अपनी रील को एआई से ट्रांसलेट कर सकते हैं, जबकि दर्शक भी यह चुन सकते हैं कि वे रील को ओरिजनल आवाज में देखना चाहते हैं या ट्रांसलेटेड वर्जन में। जब कोई रील Meta AI से ट्रांसलेट होती है, तो वीडियो पर ‘Translate With Meta AI’ का टैग दिखाई देता है।

AI फीचर से इंस्टाग्राम पर बढ़ेगी एंगेजमेंट

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Meta का यह नया कदम इंस्टाग्राम पर एंगेजमेंट को काफी बढ़ा देगा। भारत जैसे देशों में जहां कई भाषाएं बोली जाती हैं, यह फीचर यूजर्स के लिए खास उपयोगी साबित हो सकता है। इससे क्रिएटर्स को अपनी रील्स को ज्यादा बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी ऑडियंस और फॉलोअर्स दोनों बढ़ेंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Instagram Engagement[/caption]

Advertisment

FAQs

Q. इंस्टाग्राम का नया रील्स ट्रांसलेशन फीचर क्या है?
इंस्टाग्राम का नया रील्स ट्रांसलेशन फीचर एक एआई (AI) आधारित टूल है, जो रील्स को अलग-अलग भाषाओं में ऑटोमैटिक ट्रांसलेट और डब कर देता है। यह फीचर क्रिएटर की असली आवाज और टोन को बनाए रखते हुए दूसरे भाषाओं में रील को प्रस्तुत करता है, ताकि हर यूजर अपनी भाषा में कंटेंट समझ सके।

Q. इस फीचर में कौन-कौन सी भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा?
शुरुआत में मेटा ने इस फीचर को सिर्फ इंग्लिश और स्पेनिश भाषा के साथ लॉन्च किया था, लेकिन अब इसमें हिंदी और पुर्तगाली (Portuguese) भाषा का सपोर्ट भी जोड़ दिया गया है। आने वाले समय में कंपनी और भाषाओं को भी इसमें शामिल कर सकती है।

Q. क्या यह फीचर सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध है?
फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी इसे ग्लोबली रोलआउट करेगी। एक बार अपडेट आने के बाद यूजर्स को ऐप के लेटेस्ट वर्जन में “Translate With Meta AI” का ऑप्शन दिखाई देगा।

Q. इस फीचर से क्रिएटर्स और व्यूअर्स को क्या फायदा होगा?
इस फीचर से क्रिएटर्स अपने कंटेंट को अलग-अलग भाषाओं में नए ऑडियंस तक पहुंचा सकेंगे, जबकि दर्शक (viewers) अपनी पसंदीदा भाषा में रील्स देख पाएंगे। इससे न केवल व्यूअर एंगेजमेंट बढ़ेगा, बल्कि कंटेंट की रीच (reach) भी कई गुना बढ़ जाएगी।

Zoho Mail Storage Limit: Gmail Storage फुल? Zoho Mail पर शिफ्ट होने से पहले जानें स्टोरेज लिमिट

अगर आपका Gmail स्टोरेज भर गया है और आप ईमेल भेजने या रिसीव करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो बहुत से यूजर्स अब Zoho Mail पर शिफ्ट होने का सोच रहे हैं। लेकिन Zoho Mail स्टोरेज लिमिट और Gmail स्टोरेज लिमिट की जानकारी के बिना अकाउंट बनाना परेशानी पैदा कर सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों प्लेटफॉर्म्स के स्टोरेज विकल्प और उनके फायदे-नुकसान के पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

social media tech news Meta instagram reels mark zuckerberg Artificial Intelligence META India AI Feature Instagram Update Meta AI Reels Translation Adam Mosseri Hindi Reels Facebook Update Reels Dub Feature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें