Advertisment

Meta Subscription Plan: अब Facebook और Instagram चलाने के लिए देने होंगे पैसे! जानें क्या है पूरा मामला…

Meta Ad Free Subscription Plan: Meta ने Facebook और Instagram के लिए एड फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया, यूजर्स को हर महीने 355 रुपए से ज्यादा भुगतान करना होगा।

author-image
Wasif Khan
Meta Subscription Plan: अब Facebook और Instagram चलाने के लिए देने होंगे पैसे! जानें क्या है पूरा मामला…

हाइलाइट्स

  • Meta लाया Facebook-Instagram Ad Free Plan
  • यूजर्स को हर महीने चुकाना होगा सब्सक्रिप्शन
  • एक से ज्यादा अकाउंट पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क
Advertisment

Meta Ad Free Subscription Plan: Meta ने आखिरकार Facebook और Instagram यूजर्स के लिए एड फ्री सब्सक्रिप्शन (Ad Free Subscription) पेश कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपके पास दो विकल्प होंगे, या तो पैसे देकर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बिना विज्ञापन के इस्तेमाल करें या फिर मुफ्त में Ads देखते हुए इस्तेमाल करते रहें।

[caption id="" align="alignnone" width="1000"]publive-image Facebook-Instagram Logo[/caption]

Meta का नया एड फ्री सब्सक्रिप्शन

कंपनी का कहना है कि कई यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे थे कि उन्हें Facebook और Instagram पर बार-बार दिखने वाले विज्ञापन परेशान करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Meta ने यह पेड प्लान लॉन्च किया है। अब अगर आप विज्ञापन रहित अनुभव चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने तय शुल्क चुकाना होगा।

Advertisment

कितनी है कीमत

Meta ने इस एड फ्री सब्सक्रिप्शन को फिलहाल यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में शुरू किया है। वेब यूजर्स के लिए इस प्लान की कीमत 2.99 GBP (करीब 355 रुपए) रखी गई है। वहीं Android और iOS यूजर्स को इसके लिए 3.99 GBP (करीब 474 रुपए) चुकाने होंगे। कंपनी ने साफ किया है कि मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा कीमत का कारण Apple और Google का अतिरिक्त शुल्क है।

ये भी पढ़ें- YouTube AI Feature:बच्चों की सुरक्षा के लिए YouTube की सख्ती, अब नहीं कर सकेंगे ये काम, आ गया नया AI tool

डेटा प्रोटेक्शन का वादा

Meta की वेबसाइट के अनुसार, जैसे ही कोई यूजर यह सब्सक्रिप्शन खरीदता है, उसके डेटा का इस्तेमाल किसी भी पर्सनलाइज्ड विज्ञापन के लिए नहीं किया जाएगा। यानी आपके सोशल मीडिया अनुभव पर Ads का कोई दखल नहीं रहेगा। हालांकि सब्सक्रिप्शन लेना पूरी तरह से वैकल्पिक है, यूजर्स चाहें तो मुफ्त में Ads के साथ ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।

Advertisment

मल्टीपल अकाउंट्स पर असर

अगर आपके पास सिर्फ एक ही अकाउंट है तो आपको बेसिक प्लान का ही भुगतान करना होगा। लेकिन अगर आपके पास Facebook और Instagram मिलाकर कई अकाउंट हैं, तो अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। Meta ने बताया कि हर अतिरिक्त अकाउंट के लिए वेब पर 2 GBP (करीब 237 रुपए) और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 3 GBP (करीब 356 रुपए) देने होंगे। इस तरह अगर आपके पास 5 अकाउंट हैं तो आपको हर महीने 15.99 GBP (करीब 1900 रुपए) तक खर्च करना पड़ सकता है।

भारत में कब मिलेगा यह प्लान

फिलहाल कंपनी ने इस सेवा को केवल यूके में लॉन्च किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले महीनों में इसे अन्य देशों में भी शुरू किया जाएगा। भारत जैसे बड़े मार्केट में Meta का यह कदम यूजर्स की सुविधा और कंपनी के रेवेन्यू दोनों के लिहाज से अहम साबित हो सकता है।

Snapdragon 8 Elite Gen 5: इस धांसू प्रोसेसर के साथ भारत में धूम मचाने आ रहे ये 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Advertisment

भारत का स्मार्टफोन बाजार जल्द ही हाई-एंड फ्लैगशिप डिवाइस की एंट्री से और भी रोमांचक होने वाला है। खासकर गेमिंग और पावर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस पांच धांसू फोन भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। Xiaomi, iQOO, Poco, Realme और OnePlus जैसी कंपनियां इस रेस में शामिल हैं और हर ब्रांड अपने प्रीमियम पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Meta ad free plan Facebook subscription Instagram subscription Meta ad free subscription Facebook without ads Instagram without ads Meta UK subscription social media subscription Meta monthly plan Facebook Instagram ad free Meta data privacy Meta multiple accounts Meta pricing UK social media without ads Meta revenue model
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें