Met Gala 2025: फैशन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित इवेंट मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) एक बार फिर दुनियाभर के फैशनिस्टा और सेलिब्रिटीज का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। यह इवेंट अपने यूनीक थीम, एक्सक्लूसिव फैशन स्टेटमेंट्स और सेलिब्रिटी ग्लैमर के लिए जाना जाता है। इस साल भी मेट गाला में कई बॉलीवुड सितारों समेत हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि मेट गाला क्या है, इसकी थीम क्या है, कब और कहां होगा और कौन-कौन से सेलिब्रिटीज इसमें हिस्सा लेंगे।
न्यूयॉर्क पहुंचे शाहरुख खान
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पोस्ट
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टा स्टोरी एक बीटीएस फोटो (Met Gala 2025) शेयर की, जिसमें सफेद बैग पर ‘मेट गाला’ लिखा था, और कैप्शन में कहा, ‘पहली बार’। दिलजीत दोसांझ की इस नई तस्वीर को देख उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
मेट गाला क्या है?
मेट गाला, जिसे कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला (Costume Institute Gala) के नाम से भी जाना जाता है, न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होने वाला एक एनुअल चैरिटी फैशन इवेंट है। यह हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट (The Metropolitan Museum of Art) में होस्ट किया जाता है। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य म्यूजियम के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट (वस्त्र विभाग) के लिए फंड जुटाना होता है। इस इवेंट को दुनिया की सबसे प्रसिद्ध फैशन मैगजीन ‘वोग’ (Vogue) द्वारा आयोजित किया जाता है, और इसकी हेड एडिटर अन्ना विंटोर (Anna Wintour) 1995 से इसकी मुख्य आयोजक रही हैं।
मेट गाला 2025 की थीम
हर साल मेट गाला (Met Gala 2025) का एक खास थीम होता है, जिसके अनुसार सेलिब्रिटीज अपने आउटफिट्स पहनते हैं। इस बार मेट गाला 2025 का थीम “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल” (Superfine: Tailoring Black Style) है। यह थीम ब्लैक फैशन हेरिटेज और अफ्रीकन-अमेरिकन कल्चर से प्रेरित है। इसका मकसद फैशन में ब्लैक स्टाइल और टेलरिंग की भूमिका को सेलिब्रेट करना है। सेलिब्रिटीज को इस थीम के अनुसार क्लासिक और स्टाइलिश मेंसवियर (Menswear) लुक में दिखने की उम्मीद है।
मेट गाला 2025 कब और कहां होगा?
मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई 2025 को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत न्यूयॉर्क टाइम के अनुसार शाम 4:30 बजे (ईएसटी) से होगी, जो भारतीय समयानुसार 6 मई की सुबह 3:00 बजे के आसपास होगी। इवेंट का रेड कार्पेट कवरेज वोग और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
कौन-कौन से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल होंगे?
इस साल मेट गाला में कई बॉलीवुड सितारों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें से ये 5 नाम भी सामने आए हैं।
प्रियंका चोपड़ा – यह उनकी पांचवीं बार होगी जब वह मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी।
शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग खान पहली बार मेट गाला में हिस्सा लेंगे और सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए गए आउटफिट में नजर आ सकते हैं।
कियारा आडवाणी – प्रेग्नेंट होने के बावजूद कियारा इस इवेंट में अपना डेब्यू करेंगी।
दिलजीत दोसांझ – पंजाबी सिंगर और एक्टर भी पहली बार मेट गाला में शामिल होंगे।
ईशा अंबानी – रिलायंस की हीर इशा अंबानी भी इस इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं।
ये भी पढ़ें…Netflix पर जरूर देखें ये 7 वेब सीरीज, एक्शन- थ्रिलर है भरपूर!