/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MET-Gala-2024.webp)
MET Gala 2024: न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुए मेट गाला 2024 में दुनियाभर के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे. जहां कुछ तो शालीन कपड़ों में नजर आए तो वहीं कुछ की ड्रेस ऊटपटांग थी. इस मेट गाला 2024 में भारत से अभिनेत्री आलिया भट्ट भी पहुंचीं. वहीं हर साल की तरह इस बार भी हॉलीवुड की मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिजनेसवूमन किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने भी एंट्री की.
किम ने मेट गाला में अपनी डिजाइनर ड्रेस के ऊपर एक कार्डिगन कैरी किया था. किम घंटों की मेहनत के बाद तैयार हुईं थी. ये फैशन नाइट भले ही खत्म हो चुकी हो, लेकिन लोगों के जहन में इसका खुमार अभी भी है. आपको मेट गाला 2024 से जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखाते हैं...
1. किम कार्दशियन ने अपने लुक से सभी के उड़ाए होश, किम कार्दशियन का मेट गाला में ड्रेस पर पहना हुआ कार्डिगन चर्चा का विषय बन गया. किम का आउटफिट और उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
/bansal-news/media/post_attachments/photos/66396ebd5c3b08bee87cb0fd/master/w_2560,c_limit/2151793286.jpeg)
2. किम कार्दशियन ने मेकअप के दौरान भी अपने कार्डिगन को चारों ओर से कसकर पकड़ा हुआ था. एक्ट्रेस रेड कार्पेट की सीढ़ियों पर चढ़ रही थीं. तो भी उन्होंने अपने कार्डिगन को चारों ओर से कसकर पकड़ा हुआ था.
/bansal-news/media/post_attachments/thmb/fW0VxISMA8bkWZ9mRo3-FxlRRGc=/1500x0/filters:no_upscale():max_bytes(150000):strip_icc():focal(749x0:751x2)/Kim-Kardashian-Met-Gala-Look-2024-050724-681b88a296544223a0a96494db26351f.jpg)
3. फोटोज खिंचाते समय भी अपने कार्डिगन को चारों ओर पकड़ा रहा. किम जिस तरह से चल रही थीं और फोटोग्राफरों को पोज दे रही थीं, उसे देखकर फैन्स चिंतित हो गए थे. इसके लिए प्रशंसकों ने उन्हें खुब ट्रोल किया.
/bansal-news/media/post_attachments/photos/663a6a73ff6b448c05640b03/master/w_2560,c_limit/2151832343.jpeg)
4. मेट गाला 2024 के कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भारतीय संस्कृति को बखूबी दुनिया के सामने पेश किया. एक्ट्रेस खूबसूरत साड़ी पहने अपना जलवा बिखेरती नजर आईं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/Alia-Bhatt-Met-Gala-2024-look.jpg)
5. हॉलीवुड रैपर कार्डी बी ने भी मेट गाला 2024 में अपने शानदार लुक से पैपराजी के साथ-साथ फैंस का भी खूब ध्यान खींचा.
/bansal-news/media/post_attachments/ny/api/res/1.2/u5Eg9.7YkBQuq3iLmdueIA--/YXBwaWQ9aGlnaGxhbmRlcjt3PTY0MDtoPTQyNw--/https://s.yimg.com/os/creatr-uploaded-images/2024-05/8dd322a0-0c0c-11ef-9c6c-2682d4702ca9.jpeg)
6. मेट गाला के कार्पेट पर अमेरिकी फैशन मॉडल गिगी हदीद भी अपने लुक से सभी को काफी इंप्रेस किया. इस दौरान गिगी व्हाइट कलर के थॉम ब्राउन गाउन में नजर आईं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/gigi-DEST-749x561.png.webp)
7. मेट गाला 2024 के कार्पेट पर हॉलीवुड सिंगर निकी मिनाज ने भी अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया. सिंगर येलो कलर की मार्नी मिनी-ड्रेस में नजर आई.
/bansal-news/media/post_attachments/news/976/cpsprodpb/C087/production/_133278294_crnickiuntitled.jpg)
8. 'ड्यून 2' और 'चैलेंजर्स' में नजर आने वाली एक्ट्रेस ज़ेंडाया भी मेट गाला में साल 1999 के डायर ड्रेस पर आधारित डिजाइनर जॉन गैलियानो की क्रिएशन पहने हुए नजर आईं.
/bansal-news/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/08-05-2024/21418063_1.jpg)
यह भी पढ़ें: गर्मियों में मेहमानों को सर्व करें घर पर बने हुए गुलाब का टेस्टी शरबत, जान लें आसान तरीका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें