Lionel Messi: दुनिया के सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लायोनल मेसी (Lionnel Messi) अपने पुराने फुटबॉल क्लब टीम बार्सिलोना FC ( Barcelona FC) में वापसी कर सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी की टीम उनकी वर्तमान टीम PSG के साथ बातचीत कर रही है।
बता दें कि फिलहाल लायोनल मेसी फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) का हिस्सा हैं। हालांकि इसी साल 30 जूनको उनका कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त होने वाला है। यही वजह है कि उनके एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम बार्सिलोना FC में वापसी की खबरें है। इस खबर पर मुहर तो उस वक्त लगी जब बार्सिलोना क्लब के वाईस प्रेसिडेंट ने इसकी पुष्टि कर डाली।
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्लब वाईस प्रेसिडेंट ने बताया कि मेसी के बार्सिलोना से जाने पर उन्हें काफी दुख हुआ था और वह चाहते हैं कि मेसी टीम में दोबारा वापस आएं। युस्ते ने बताया कि मेसी की टीम के साथ बार्सिलोना क्लब का काफी अच्छा रिश्ता है और वह फिलहाल बातचीत के दौर में हैं।
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम ला मासिया और जमीनी फुटबॉल के बारे में बात कर रहे हैं, तो हम मेसी के बारे में बात कर रहे हैं। निश्चित रूप से, मैं उनके लिए वापस आना पसंद करूंगा, क्योंकि यह खेल, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सकता है। हम उनके संपर्क में हैं। “
Lionel Messi: नोट पर छपेगी फुटबॉलर मेसी की तस्वीर! 36 साल बाद देश को दिलाया खिताब
बार्सिलोना के कोच ने ये कहा
मेसी को एक बार फिर क्लब में वापसी को लेकर बार्सिलोना के मौजूदा कोच जावी हर्नार्डिज का भी बयान सामने आया है। मौजूदा कोच का मानना है कि मेसी खुद क्या चाहते हैं इसपर काफी कुछ निर्भर करेगा। हालांकि बतौर कोच वह भी चाहते है कि मेसी उनकी टीम से जुड़े।
1983 WORLD CUP: विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अब क्या कर रहे है? कोई बना नेता तो कोई कर रहा कमेंट्री
अब तक नहीं आया PSG का बयान
भले ही लायोनल मेसी के पूर्व क्लब बार्सिलोना FC ने उनके फिर से वापसी की बातें कही है, लेकिन फिलहाल अभी तक मेसी के बार्सिलोना आने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मेसी के वर्तमान क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन PSG का भी कोई बयान सामने नहीं आया है।