Social Media Viral 2023: अगर हमें कोई अचानक छोड़कर चला जाता है, तो उसके आखरी शब्द हमें हमेशा याद आते रहते है. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है.
चीन के शंघाई अस्पताल में कैंसर के मरीज ने आखिरी सांस लेने से पहले कागज के टुकड़े पर अपनी पत्नी और बेटी के लिए एक ऐसा मैसेज लिखा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, मैसेज में जो लिखा था वह परिवार को समझ नहीं आ रहा था. उन्होंने समझने के कई प्रयास भी किए लेकिन उसमें क्या लिखा है, यह समझ पाना मुश्किल था. तो आखिरकार इसके लिए सोशल मीडिया की मदद ली गई. उस मैसेज को वायरल कर लोगों से सलाह मांगी गई.
यह भी पढ़ें: Fire in Ujjain Hotel: होटल में भीषण आग, 55 से ज्यादा श्रद्धालु थे मौजूद, सभी को सुरक्षित निकाला बाहर
हाल ही में कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति बहुत बीमार हो गया था. इस दौरान वह कुछ भी बोल भी नहीं पा रहा था. जब वह अपनी अंतिम सांसे ले रहा था, तो वह कुछ कहना चाह रहा था. लेकिन कह नहीं पा रहा था.
इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें अपनी बात कागज पर लिखने का सुझाव दिया. उस व्यक्ति ने कागज पर चीनी भाषा में करीब 9 शब्द लिखे और कुछ ही समय बाद उनकी मृत्यु हो गई.
माँ और बेटी ने उनके आखिरी शब्दों को समझने की बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ समझ नहीं आया. आखिर में मृतक की बेटी ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
उन्होंने यूजर्स को ये मैसेज शेयर करते हुए लिखा कि ये मेरे पापा के आखिरी शब्द हैं. बिमारी के कारण पिता काफी कमजोर हो गए थे. वह अस्पताल के बेड पर थे और कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे. तो उन्हें लिखने के लिए पेन और पेपर दिया गया. लेकिन इस पर भी वो साफ तरीके से नहीं लिख सके. क्या कोई इस मैसेज को हल करने में हमारी मदद कर सकता है?
यह भी पढ़ें: Coronavirus In India: 42 मौतों के बाद कोरोना ने 12 हजार का आंकड़ा किया पार ! फिर संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार
इस पोस्ट के बाद करीब 24 घंटों के भीतर ही एक व्यक्ति ने वायरल मैसेज को हल करते हुए लिखा कि वह कहना चाहते थे कि ‘दुखी न हों. मैं चाहता हूं कि तुम लोग मजबूत बनो.’
इस मैसेज को पढ़कर मां-बेटी रो पड़ीं. कई यूजर्स ने इस मैसेज को आगे शेयर भी किया है. साथ ही कमेंट में कई यूजर ने इसे इमोशनल मैसेज भी बताया.
उनकी बेटी ने इस मैसेज पर आगे लिखा कि अगर उन्होंने सच में ऐसा लिखा है तो मैं समझ सकती हूं कि हाल के दिनों में उन्हें हमारे लिए कितना दुख हुआ होगा. फिलहाल, ये वायरल मैसेज सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है. यह मैसेज चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म (Xiaohongshu) पर पोस्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें: