/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/44444444444444444444444444444444444-1.jpg)
Merry Christmas 2022: आज ईसाई धर्म के लोगों का सबसे पवित्र त्योहार क्रिसमस है। इस पर्व के साथ ही दुनियाभर में नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो जाती है। हर साल की तरह इस साल भी लोगों में इस पर्व को काफी उत्साह के साथ मनाया जाएगा। प्रभु यीशु के जन्मदिन पर सांता क्लॉज लोगों के बीच खुशियां बांटता है और बच्चों को तोहफा देता है।
पर्व मनाने की वजह
माना जाता है कि इस दिन जीसस क्राइस्ट( ईसा मसीह) का जन्म हुआ था। इसी खुशी में क्रिसमस मनाया जाता है। ईसा मसीह को भगवान का बेटा (Son Of God) कहा जाता है। क्राइस्ट से ही क्रिसमस बना है। बता दें कि बाइबल (ईसाईयों का पवित्र ग्रंथ) में जीसस क्राइस्ट (Jesus Christ) के जन्म की तारीख के बारे में हालांकि कोई जिक्र नहीं है, लेकिन 25 दिसंबर के दिन हर साल उनका जन्मदिन मनाया जाता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/dddddddddddddddddddddddddd.jpg)
कौन है सांता क्लॉज
कहा जाता है कि सांता क्लॉज जिनका पुरा नाम संत निकोलस है, का जन्म तुर्किस्तान के मायरा के रोवानिएमी गांव में हुआ था। बताया जाता है कि प्रभु ईसा मसीह की मौत के 280 साल बाद जन्मे संत निकोलस एक अमीर परिवार के थे और वह हमेशा गरीबों की मदद करते थे। हर साल बच्चों को सांता क्लॉज और तोहफों का इंतजार रहता है। सांता क्लॉज के बिना क्रिसमस अधूरा सा लगता है।
क्रिसमस की छुट्टी का ऐलान,कब हुआ?
साल 1870 में अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर क्रिसमस के दिन फेडरेल हॉलिडे का ऐलान किया। इसके बाद से दुनिया भर में 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस की छुट्टी दी जाने लगी। यह साल का आखिरी सबसे बड़ा त्योहार होता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें