Advertisment

Budh Gochar : 7 फरवरी को मकर में बुध का गोचर, इनकी किस्मत के खोलेगा द्वार

Budh Gochar : 7 फरवरी को मकर में बुध का गोचर, इनकी किस्मत के खोलेगा द्वार Mercury transit: Mercury transit in Capricorn on February 7, the doors of their luck will open/pds

author-image
Preeti Dwivedi
Budh Gochar :  7 फरवरी को मकर में बुध का गोचर, इनकी किस्मत के खोलेगा द्वार

नई दिल्ली। Budh Gochar 2023 अभी धनु राशि में मार्गी चाल चल रहे बुध कल यानि 7 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। astroloy जी हां अभी तक सीधी चाल religion चल रहे बुध अपनी राशि छोड़कर मकर में प्रवेश कर जाएंगे। इसके गोचर के साथ ही कुछ राशियों को विशेष शुभ फल मिलने लगेगा। इसके साथ ही इन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस दौरान जिन्हें बुध का गोचर शुभ नहीं है वे क्या उपाय कर सकते हैं।

Advertisment

Budh Gochar 2023: बुध ग्रह के कमजोर होने से इंसान की जिंदगी में कई समस्याएं आ जाती हैं लेकिन अगर कुंडली में बुध बलवान हो तो इंसान का जीवन खुशियों से भर जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह का गोचर बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही बुध ग्रह का गोचर कई बिगड़े कार्यों को भी बनाता है।

आपके किस भाव में हैं बुध —

पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में बुध आठवें, चौथे और बारहवें भाव में होता है। साथ ही साथ जिन्हें नीच के बुध हैं उन्हें विशेष सावधान रहने की जरूरत होती है। इसके ​अलावा धनु राशि में गोचर करने पर यह इस राशि के लिए शुभ रहेगा। बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च के और मीन राशि में नीच के माने जाते हैं।

यह रहे बुध के लक्षण —

बुध ग्रह के कमजोर होने पर जातक को उस क्षेत्र से जुड़ी परेशानियां घेरने लगती हैं। बेवजह नुकसान और समस्‍याएं झेलनी पड़ती हैं। व्‍यक्ति की आदतें भी ग्रहों के असर से प्रभावित होती हैं। उसके मुताबिक वह ग्रह कमजोर या मजबूत होता है। साथ ही उसका असर उसके जीवन पर भी साफ नजर आता है।

Advertisment

कमजोर बुध के संकेत —

बुध ग्रह बुद्धिमत्‍ता, वाणी, सौंदर्य, धन का कारक ग्रह है। लिहाजा आपकी जिंदगी में अचानक पैसों की तंगी हो जाए और आप कर्ज के बोझ से दबने लगें तो मान लीजिए कि आपका बुध ग्रह कमजोर हो रहा है।
अचानक मान हानि होने के साथ—साथ लोग आपका सम्‍मान बंद कर दें, बुध की कमजोरी के संकेत है।
आत्‍मविश्‍वास कम होना, खुद की बुद्धिमत्‍ता और निर्णयों पर संदेह करना।
महिला रिश्‍तेदारों जैसे बहन, बुआ, मौसी आदि से रिश्‍ते खराब होना।
दुर्बल होते जाना, जातक का तेज खत्‍म होना, चेहरा उतरा हुआ दिखने लगना।
बोलने और सुनने से जुड़े अंगों में समस्‍या।
दुर्बल बुध व्‍यापार में भी नुकसान कराता है।

ऐसे कर सकते हैं बुध को मजबूत —

बुध को मजबूत करने के लिए हरे रंग की चीजों का उपयोग करें। साथ ही उनका दान भी करें। जैसे- हरी मूंग, पालक, हरे रंग के शरबत का दान करें। सुहागिन महिलाओं को हरी चूड़ियां भेंट करें। खीरा, हरी सब्जियां, फल खाएं। हरे रंग के कपड़े पहनें।

हर 24 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं बुध –
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री (9893153724)के अनुसार बुध ग्रह 24 दिन में अपनी राशि परिवर्तित करते हैं। बुध ग्रह 31 दिसंबर को धनु राशि में वक्री होने जा रहे हैं। आपको बता दें किसी भी ग्रह परिवर्तन की तिथि स्थान के अनुसार आगे-पीछे हो जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च के माने जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मिथुन के साथ-साथ कन्या राशि बुध के स्वामित्व वाली राशि है। जिन भी जातकों की कुंडली में बुध उच्च ग्रह में बैठे हैं उन्हें इस दौरान विशेष लाभ मिलेगा।

Advertisment

मेष

बुध का गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ फल ​देगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय बेहद खास रहने वाला है। वो इसलिए क्योंकि बुद्धि का कारक बुध आपकी वैचारिक क्षमता का असर दिखाएगा। इस गोचर काल में आप अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही विरोधियों पर विजय भी पा पाएंगे।

वृष

वृषभ राशि वालों के लिए बुध का ये गोचर अच्छा रहने वाला है। बुध का गोचर आपके लिए खुशहाल वातावरण का निर्माण करेगा। परिवार की स्थिति बेहतर होगी। इस दौरान आपकी मां के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। जो आपके भाग्य को बेहतर बनाएगा।

मिथुन
यह गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा और इस दौरान आपके जीवन में अच्छी बातें भी घटित होंगी। आप अपने साथी के साथ मृदुभाषी होंगे। आप ऐसी गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा शामिल होंगे, जिससे आपको खुशियां हासिल होंगी।

Advertisment

कर्क

इस गोचर के दौरान आप अपने कार्यस्थल पर प्रदर्शन के दबाव का अनुभव कर सकते हैं। तनाव दूर करने के लिए आपको आराम करने की सलाह दी जाती है. कुछ कार्यों में देरी की वजह से परेशान रहेंगे। लेकिन आपको मजबूत और लगातार मेहनत करने की जरूरत है. इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। धन हानि के योग हैं। किसी को पैसे उधार देने से बचें। सोच-समझकर धन खर्च करें। नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में बदलाव हो सकता है।

सिंह

इस गोचर के दौरान आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे। यह समय आपकी मौज-मस्ती और व्यवसाय की उन्नति के लिए अनुकूल रहेगा। आपके प्रयास से लाभ मिल सकता है, इसलिए प्रयासों में कमी ना आने दें।

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए ये गोचर आर्थिक इच्छाएं पूरी करने में मदद करेगा। आपके वैवाहिक और प्रेम संबंधों की समस्याएं दूर होंगी और शुभचिंतक आपका साथ देंगे। शारीरिक गतिविधियों में शामिल होकर अपने उत्साह और मन की शांति बनाए रखें।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए ये गोचर मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धि और कौशल की प्रशंसा होगी। इस अवधि में आपको यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं, लेकिन छोटी यात्राएं आपको अच्छे परिणाम प्रदान करेंगी। आप अपने वित्त में कुछ उतार-चढ़ाव देख सकते हैं।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस गोचर के दौरान आय जमा करना बहुत आसान होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को बहुत आसानी से पूरा करने में सक्षम होंगे। आपको सलाह दी जाती है कि निवेश की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं।

धनु

अच्छे काम के लिए आपकी सराहना हो सकती है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहें। पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा। छात्रों में संचार कौशल और तर्कशक्ति में वृद्धि होगी। इससे आपको दूसरों से जुड़ने में मदद मिलेगी। आप अपने संदेहों को दूर करने और अवधारणाओं को समझने में सक्षम होंगे।

मकर

इस गोचर के दौरान आप अपने अंदर मजबूती महसूस करेंगे। विरोधियों का दृढ़ता से सामना करने का साहस मिलेगा, क्योंकि वे आपको नीचे खींचने में अत्यधिक सक्रिय होंगे। आप इस अवधि के दौरान बहुत आश्वस्त और विनम्र रहने वाले हैं और आपको इस गोचर में वित्तीय लाभ प्राप्त होने के संकेत हैं।

कुंभ

इस गोचर के दौरान निजी जीवन उत्कृष्ट रहेगा और अतीत की कुछ समस्याओं का समाधान हो सकता है। इस पूरे समय में आपके निजी जीवन को बढ़ावा मिलेगा। कुछ बेचैनी सिरदर्द की वजह बन सकती है।

मीन

मीन राशि के लिए इस गोचर के दौरान नई नौकरी मिलने या नया व्यवसाय शुरू करने की प्रबल संभावना है। हालांकि, आपको सफलता के लिए कड़ी मेहनत की सलाह दी जाती है।जो भी काम करने जा रहे हैं, उसके लिए खुद पर विश्वास बहुत जरूरी है।

Astrology jyotish budh gochar budh rashi parivartan 2023 budha gochar 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें