Budh Gochar in Kark August 2024 Effect: ग्रहों के राजकुमार बुध 22 अगस्त से राशि बदल रहे हैं। बुध का ये गोचर (Budh ka Gochar) कई जातकों के लिए खुशियां लेकर आएगा। ज्योतिष शास्त्र में बुध का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) बेहद खास माना जाता है। वो इसलिए क्योंकि बुध के गोचर का असर (Budh Gochar Effect ) सीधे तौर पर जातकों की लाइफ पर पड़ता है।
चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य से कि बुध गोचर कर असर किसके लिए शुभ होगा। साथ ही जानेंगे कि बुध किस राशि से किस राशि में गोचर कर रहे हैं। इसके बाद बुध का अगला गोचर कब होगा।
बुध 22 अगस्त को इस राशि में कर रहे हैं प्रवेश
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध गुरुवार 22 अगस्त को मिथुन से चंद्र की राशि कर्क में प्रवेश (Budh Gochar in Kark) कर रहे हैं। बुध का ये गोचर कुछ जातकों के जीवन में बड़ी खुशी लेकर आएगा।
बुध का कर्क राशि में गोचर (Mercury Transit 2024 in Cancer)
बुध ग्रह 22 अगस्त 2024 गुरुवार को सिंह राशि (Singh Rashi) से निकलकर कर्क राशि में पहुंच गए हैं। ज्योतिष के अनुसार अभी बुध वक्री (Budh Vakri 2024) होकर उल्टी दिशा में गतिमान हैं। इसके बाद वे वक्री चाल चलते हुए कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे।
सात दिन बाद मार्गी होंगे बुध
आपको बता दें बुध कर्क राशि में पहुंचने के बाद 29 अगस्त को मार्गी (Budh Margi 2024) भी होंगे। 3 दिसंबर 2024 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे।
सभी 12 राशियों में 3 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान बड़ा लाभ मिलने के योग हैं। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां।
बुध के गोचर से ये राशियां होंगी मालामाल
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बुध ग्रह के गोचर 3 राशियों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। इसमें मिथुन, कन्या और तुला राशि शामिल हैं। इन्हें कैसे लाभ होगा।
बुध गोचर से इन्हें होगा लाभ (Budh Gochar 2024 Good Effect Zodiac)
1: मिथुन राशि (Gemini) पर बुध गोचर का असर
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध गोचर असर शुभ फल देगा। इस गोचर काल के दौरान आपकी सोई किस्मत जाग सकती है। हो सकता है इस दौरान आप कोई प्रॉपर्टी या कोई नई गाड़ी खरीदें। इन दिनों आपको आर्थिक लाभ भी होगा। हो सकता ळै आपको करियर और व्यापार में बड़ा उछाल देखनेको मिले। अगर परिवार में कोई विवाद चल रहा है तो इस दौरान वे दूर होकर आपकी मधुरता बढ़ेगी।
2: कन्या राशि (Virgo) पर बुध गोचर का असर
कन्या राशि वालों को भी बुध गोचर से लाभ मिलेगा। चूंकि बुध ग्रह की स्वामी राशि कन्या है। इसलिए इन जातकों को बुध परिवर्तन से कृपा बरसेगी। आपके कैरियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
आपको प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे। अगर आप व्यापारी हैं तो आपको लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आपको हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा। इस दौरान आप जो भी सोचेंगे उसमें आपको लाभ होगा।
3: तुला राशि (Libra) पर बुध गोचर का असर
तुला राशि के जातकों को कर्क राशि में बुध के गोचर से व्यापार में लाभ होगा। इस दौरान आपका व्यवसाय अच्छा चलेगा साथ ही साथ अगर आप नौकरीपेशा हैं तो भी आपको भरपूर लाभ मिलेगा। लंबे समय से रुके और अटके हुए काम भी आपके पूरे होने लगेंगे। आपको आर्थिक मजबूती होगी।
यह भी पढ़ें: Halshashthi 2024 Date: हलषष्ठी व्रत की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें क्या है सही तिथि