Advertisment

Budh Gochar 2023 : बुध ने किया मीन में प्रवेश, देखें मेष से लेकर मीन तक इसका असर

Budh Gochar 2023 : बुध ने किया मीन में प्रवेश, देखें मेष से लेकर मीन तक इसका असर mercury-transit-2023-mercury-enters-pisces-see-its-effect-from-aries-to-meaning-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Budh Gochar 2023 : बुध ने किया मीन में प्रवेश, देखें मेष से लेकर मीन तक इसका असर

नई दिल्ली। Budh Gochar 2023 :  अभी तक कुंभ राशि में चल रहे बुध ने कल 14 मार्च यानि Neech Bhang Raajayog  मंगलवार को मीन  राशि में प्रवेश कर लिया है। budh rashi parivartan जानकारों की मानें तो विद्या बुद्धि के देवता बुध गुरू ने गुरू के साथ एक विशेष योग बना लिया है। चलते एक बार फिर बड़ा बदलाव होने वाला है। पंडित अनिल पांडे के अनुसार बुध मीन राशि में प्रवेश करने के बाद गुरू के साथ नीच भंग राजयोग बन गया हैं। बुध की ये स्थिति 2 अप्रैल रहेगी। इसलिए इस दौरान कुछ राशियों को छप्पर फाड़ दौलत मिलने वाली है। तो वहीं कुछ को दुर्घटनाओं से विशेष सावधान रहना होगा।

Advertisment

बुध गोचर का राशियों पर असर —

मेष राशिफल — Neech Bhang Raajayog
इस राशि के 12 वें भाव में ये गोचर होने के कारण नीचभंग योग बनेंगे। जो आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता दिलाएंगे। इस दौरान आपको व्यापार में मिला—जुला असर मिलेगा।

वृष राशिफल — Neech Bhang Raajayog
इस राशि के एकादश भाव में ये गोचर काल होने के कारण आपको अच्छा खासा धन आगमन होगा। व्यापार में आपको उन्नति मिलेगी। इतना ही इस दौरान आपकी संतान की उन्नति भी होगी। कुल मिला कर ये गोचर काल वृष रााशि वालों को बड़ा लाभ दिलाएगा।

मिथुन राशिफल —
मिथुन राशि वालों के लिए ये गोचर काल 10 वें भाव में होे के कारण कार्यालय के कार्यों में बड़ी सफलता दिलाएगा। इस दौरान आपके माता—पिता का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

Advertisment

कर्क राशिफल —
कर्क राशि वालों के लिए ​ये गोचर काल बेहद खास रहने वाला है। इस दौरान आप जो भी काम करेंगे। उसमें सफलता हाथ लगेगी। इस दौरान आपका भाग्य बहुत तेजी से बढ़ेगा। साथ ही ​साथ इस दौरान आपके भाइयों से संबंध सामान्य रहेंगे।

सिंह राशिफल —
इन राशिवालों को धन आगमन के अच्छे योग बनते दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान आपको पेट में पीड़ा हो सकती है। इस दौरान आपको खासतौर पर मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है।

कन्या राशिफल —
कन्या राशिफल वाले जो भी अविवाहित हैं उनके ​जीवन में विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं। आप विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। इस दौरान आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा। पति—पत्नी दोनों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Advertisment

तुला राशिफल —
तुला राशिवालों को इस दौरान शत्रुओं से सावधान रहना होगा। इस दौरान आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे।

वृश्चिक राशिफल —
इस राशि वालों की संतान को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। उनकी उन्नति होगी। तो वहीं आपको आर्थिक लाभ भी होगा।

धनु राशिफल —
धनु राशि वालों के सुख में वृद्धि होगी। तो वहीं आपके माता—पिता का स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर होगा। कुल मिलाकर आपके लिए ये गोचर काल अच्छा फल देने वाला है।

Advertisment

मकर राशिफल —
मकर राशिफल वालों को ये गोचर काल उतार—चढ़ाव वाला रहेगा। इस दौरान आपके भाई—बहनों से छोटी—मोटी तकरार हो सकती है। भाग्य आप सामान्य साथ देगा।

कुंभ राशिफल —
कुंभ राशि वालों को धन आगमन का उत्तम योग बनते दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान छोटी—मोटी दुर्घटना का योग बनते दिख रहा है। आपको सावधान रहने की जरूरत है।

मीन राशिफल —
अगर आपकी राशि मीन है तो आपको बता दें ये गोचर काल आपके लिए थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। इस समय आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। अगर आपको गले या फेफड़ों की समस्या है तो इस दौरान थोड़ा सावधान रहें। साथ ही मानसिक रोगियों के लिए इस दौरान विशेष सतर्क रहना होगा।

Astrology Religion budh rashi parivartan jyotish Budh gochar 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें