भाटापारा : बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए भाटापारा के व्यपारी संगठन थाने पंहुचे। यहां पर व्यापारी वर्ग के लोगों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम एसडीओपी आसिष अरोरा को ज्ञापन दिया ।
दरअसल, भाटापारा क्षेत्र में विगत कुछ माह से असमाजिक तत्वों की गतिविधियों में इजाफा हुआ है। साथ ही आए दिन चोरी, चाकूबाजी ,अवैध शराब व बाइकरों का आतंक भी बढ़ रहा है । जिसके चलते शहर सहित आस पास के इलाकों में अशांति का माहौल व्याव्त है ।
इन तमाम अवैध गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए व्यापारी संगठन ने एकजुट होकर प्रशासन से कार्रवार्ई की मांग की है। इसके अलावा ज्ञापन में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को गिऱफ्तार करने की गुहार लगाई है।
अपनी मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले सैकड़ो व्यापारी भाटपारा थाने में एकत्रित हुए इस दौरान व्यापारी वर्ग ने प्रशासन के समक्ष में अपनी मांगे रखी। बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को लेकर व्यापारी वर्ग में चिंता का माहौल है। चोरी की घटनाएं से लगातार व्यापारी लोगों में दुकान के सामान का भय बना रहता है।
प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इलाकें में कार्रकार्ई की जाएगी । और तमाम गैर- कानूनी कामों से सम्बंध रखने वालों लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।