Advertisment

मर्सिडीज ने एस-क्लास मेस्ट्रो का संस्करण पेश किया, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) जर्मनी की कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने मंगलवार को अपने प्रमुख मॉडल एस-क्लास मेस्ट्रो के नए संस्करण को पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 1.51 करोड़ रुपये है।

Advertisment

इसके अलावा कंपनी ने मर्सिडीज मी कनेक्ट (एमएमसी) प्रौद्योगिकी के ताजा संस्करण को तीन नए फीचर के साथ पेश किया है।

कार विनिर्माता ने कहा कि अन्य फीचर्स के अलावा एस-क्लास मेस्ट्रो संस्करण की विशेषताओँ में मैजिक स्काई कंट्रोल, नवीनतम कनेक्टेड कार तकनीक, मैमोरी पैकेज के साथ फ्रंट सीट शामिल हैं।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेनक ने कहा, ‘‘2021 में हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में नवीनतम कनेक्टेड कार तकनीकी को पेश करना है। मर्सिडीज मी कनेक्ट का उसकी शुरुआत से ही लक्जरी कार सेगमेंट में एक विशिष्ट स्थान है।’’

Advertisment

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें