Advertisment

Health Update: ये तीन चीजें मेंटल हेल्थ को बनाएंगी दुरुस्त, आज ही अपनी डाइट में करें शामिल

आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होग कि 'जैसा खाओगे अन्न, वैसा होगा मन'। इस कहावत मेडिकल दुनिया से भी परखें तो यह एकदम सटीक बैठती है।

author-image
Bansal News
Health Update: ये तीन चीजें मेंटल हेल्थ को बनाएंगी दुरुस्त, आज ही अपनी डाइट में करें शामिल

Health Update: आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होग कि 'जैसा खाओगे अन्न, वैसा होगा मन'। इस कहावत को अगर मेडिकल दुनिया के हिसाब से भी परखें तो यह एकदम सटीक बैठती है।

Advertisment

दरअसल, व्यक्ति क्या खा रहा है, उसका सीधा असर न सिर्फ उसके शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी अधिक प्रभाव डालता है।

आप को बात दें कि डिप्रेशन, एंजाइटी जैसी अन्‍य गंभीर मानसिक समस्याएं भी खानपान से संबंधित होती है। अगर आप सही व संतुलित भोजन करते हैं, तो आप स्वयं को कई मानसिक बीमारियों से सुरक्षित बचा सकते हैं। आज हम ऐसे पांच फूड के बारे  में चर्चा करें, जो हमें मानसिक बीमारियों से बचाते हैं।

होल ग्रेन का सेवन

होल ग्रेन यानी साबुत अनाज को कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट की श्रेणी में रखा गया है। जो हमरी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।

Advertisment

होल ग्रेन शरीर में सेरोटोनिन को बढ़ाता है, जिससे हमारा मन खुश रहता है। वहीं फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट याददाश्त को मजबूत करते हैं।

फल-सब्जियों का सेवन

फल - सब्जियों का सेवन न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद आवश्‍य है।

बता दें कि हरी सब्जियां में एंटी-डिप्रेशन गुण से भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही  ही कई फल भी हमरे मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेंमद होते हैं।

Advertisment

अखरोट का सेवन

डॉक्‍टरों की माने तो सूखे मेवे को नियामित सेवन करने वाले लोग अन्‍य सामान्‍य लोगों से अधिक सुरक्षित होते हैं। इन लोगों में डिप्रेशन की आशंका काफी कम होती है। सूखे मेवे मे अखरोट से अधिक फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़ें:  

Current Affairs Quiz in Hindi: 10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Pitru Paksha 2023: ये है मध्य प्रदेश का मोक्षस्थली तीर्थ, जहां गयाजी के समान पितरों को मिलती है मुक्‍ति

Advertisment

Badminton: वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 बनी भारत की ये गोल्डन जोड़ी, जानें पूरी खबर

Delhi Police MTS Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस MTS पद के लिए आज जारी होगा नोटिस, नोट कर लें जरुरी तारीख

IND vs AFG: ‘स्पिन खेलने में हमारी टीम…’ अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने मैच से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट

Health Update, Lifestyle, Mental Health, Food, Lifestyle in hindi

lifestyle food mental health Health Update Lifestyle in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें