Advertisment

Men Skin Care Tips: मानसून में महिलाएं ही नहीं पुरूष भी रखें अपनी त्वचा का ख्याल, अपनाएं ये खास टिप्स यहां

पुरूष बिल्कुल भी अपनी सेहत और त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि, पुरूष किन खास टिप्स के जरिए अपनी त्वचा को हेल्दी और क्लीन रख सकेंगे।

author-image
Bansal News
Men Skin Care Tips: मानसून में महिलाएं ही नहीं पुरूष भी रखें अपनी त्वचा का ख्याल, अपनाएं ये खास टिप्स यहां

Men Skin Care Tips: बारिश का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर हर किसी को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए ऐसे में इस मौसम महिलाओं के विपरित पुरूष बिल्कुल भी अपनी सेहत और त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि, पुरूष किन खास टिप्स के जरिए अपनी त्वचा को हेल्दी और क्लीन रख सकेंगे।

Advertisment

आइए जानते है पुरूषों के लिए मानसून में स्किनकेयर टिप्स के बारे में यहां

1- क्लींजिंग (Cleansing)

अपने चेहरे पर ताजगी लाने के लिए पुरूष पहले क्लीजिंग का सहारा ले सकते है या फिर कम से कम दिन में दो बार चेहरा धोएं। पुरूष ऑयल फ्रॅी क्लींजर का इस्तेमाल करें इससे यह होगा कि,बंद छिद्रों को साफ कर मुंहासों को भी रोकने में मदद करता है। नियमित तौर पर पुरूष क्लीजिंग करें और दिन में 2 बार चेहरा धोएं।

Free vector steps of men skincare routine

एक्सफोलिएट (Exfoliate)

पुरूषों को दूसरे टिप्स में चाहिए कि, चेहरे को एक्सफोलिएट जरूर करें, ऐसा करने से आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हट जाती है। इसके साथ ही इससे बंद रोमछिद्र खुलते हैं। आप अपनी स्किन के लिए माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं जो त्वचा की जलन से बचाता है।

Advertisment

वाटर बेस्ड मॉइस्चराइजर (Water Based Moisturizer)

बारिश का सीजन भले ही जारी हो लेकिन इस मौसम में उमस घुलने से चेहरा शुष्क हो जाता है। इसके लिए आप वाटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी स्किन ग्रिसी सी नहीं नजर आएगी और त्वचा में नमी आएगीं।

सनस्क्रीन (Sunscreen)

महिलाओं की तरह ही पुरूषों को अपनी त्वचा को हेल्दी बनाने और धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए आप सनस्क्रीन का प्रयोग कर स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचा पाएंगे। इसके लिए बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप स्किन को टैनिंग से भी बचा पाएंगे.

पानी पिएं (Drink Water)

त्वचा में पानी की मात्रा बनाए रखने के लिए खूब सारा पानी पीने की सलाह गी जाती है। यहां पर पर्याप्त पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन भी बाहर निकलता है.पानी पीने से आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग नजर आएगी।

Advertisment

ऑयल एब्जॉर्बिंग शीट (Oil Absorbing Sheet)

अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो आप स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने के लिए ऑयल एब्जॉर्बिंग शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शीट का इस्तेमाल करने से चेहरे की गंदगी और बैक्टीरिया को फैलने से रोकने में मदद करेगी। यहां पर कोशिश करें कि, त्वचा को बार-बार छूना ना पड़ें।

skincare tips, monsoon skincare, monsoon, men grooming care, men skincare, tips for men skincare in monsoon, monsoon skin care tips for men, मानसून स्किनकेयर टिप्स, स्किनकेयर टिप्स

पढ़ें ये खबर भी-

Bel ke Fayde: MP के किसान नेता ने दिया बेलपत्र के पौधरोपण पर जोर, जानें बेलपत्र के औषधीय गुण

Advertisment

Delhi Flood News: बाढ़ में डूबी राष्ट्रीय राजधानी के बीच वायरल हुई लाल किले की पुरानी तस्वीर

Most Emotional Bollywood Movies: बॉलीवुड की 8 Sad Ending फिल्में, दर्शकों को रूलाने में तोड़े रिकॉर्ड

MP Weather Update: “सागर” में आफत की बारिश, स्कूलों में छुट्टी घोषित, 24 घंटों का अतिभारी बारिश का अलर्ट

Kaam Ki Baat: 31 जुलाई को फाइनल हो जाएगा DA Hike, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा मानसून गिफ्ट

monsoon monsoon skincare मानसून स्किनकेयर टिप्स men grooming care Men Skin Care Tips men skincare monsoon skin care tips for men skincare tips tips for men skincare in monsoon स्किनकेयर टिप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें