Gwalior-Kailaras Memo Train: भारत सरकार के संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 अक्टूबर, 2024 को मुरैना और जौरा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना (Gwalior-Kailaras Memo Train) करेंगे।
सुबह 9:45 बजे ग्वालियर से होगी रवाना
केंद्रीय मंत्री सिंधिया 6 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे ग्वालियर से निकलेंगे और 11:45 बजे जौरा पहुंचेंगे। जौरा पहुंचकर वे कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे मेमू ट्रेन में बैठकर दोपहर 1:30 बजे भटपुरा पहुंचेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और मुरैना श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर उनके साथ (Gwalior-Kailaras Memo Train) रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में आड़े आ रहे तीन मकान हटाए, आजाद नगर के 20 मकान-दुकानें और हटेंगी
सिंधिया वापसी में कार से लौटेंगे
मंत्री सिंधिया जौरा भटपुरा से दोपहर 1.30 बजे निकलेंगे और 2.30 बजे मुरैना लौटेंगे। मुरैना में हाउसिंग बोर्ड, गांधी कॉलोनी और मनोहर नगर गली नं 2 का दौरा करने के बाद, वे दोपहर बाद 3.40 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए कार से रवाना (Gwalior-Kailaras Memo Train) होंगे।
ये भी पढ़ें: IND-BAN T20 Match: भारत-बांग्लादेश टी20 मैच आज, इंजर्ड शिवम की जगह लेंगे तिलक वर्मा, मयंक को लेकर बोले सूर्या