Advertisment

Memories : 12,421 रूपए में जीप, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ट्वीट

Memories : 12,421 रूपए में जीप, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ट्वीट, महिंद्रा एंड महिंद्रा के WILLYS Model CJ 3B JEEP

author-image
Abhishek Tripathi
Memories : 12,421 रूपए में जीप, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने पूराने दिनो को याद करते हुए एक ट्वीट है। वह अक्सर इंटरेस्टिंग ट्वीट करते रहते हैं। उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के Jeep की कीमत से जुड़ी फोटो ट्वीट की हैं। उस फोटो में इमेज सोर्स टाइम्स ऑफ इंडिया सन 1960 लिखा हुआ है। उस समय जीप की कीमत 12,421 रुपये थी जिसके 200 रूपए के डिस्काउंट का ऐड अखबार में आया था।

Advertisment

ट्वीट के साथ शेयर फोटो में क्या है लिखा
आनंद महिंद्रा ने जो ट्वीट के साथ फोटो शेयर किए हैं उसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के WILLYS Model CJ 3B JEEP के रेट में 200 रुपये कम होने का ऐलान किया गया है। उसमें लिखा है कि यह छूट अभी से लागू होगी। उसके बाद नीचे लिखा हुआ है कि नई कीमत 12,421 रुपये /- जिसमें बॉम्बे के सभी टैक्स और एक्साइज ड्युटी छोड़कर बताया गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें