Advertisment

छिंदवाड़ा के धोबीवाड़ा गांव में टीचर की यादगार विदाई, रो पड़ा पूरा गांव...!

author-image
Bansal news

छिंदवाड़ा के धोबीवाड़ा ग्राम में...प्राथमिक स्कूल के शिक्षक मेघराज पराड़कर को सेवानिवृत्ति होने पर यादगार विदाई दी गई...एक ही स्कूल में 38 साल सेवाएं देने वाले शिक्षक का सम्मान ऐसा किया गया... जैसा शायद ही किसी शिक्षक को मिला हो...बैंड-बाजे की धुन पर सजी गाड़ी और फूलों की मालाओं से लदे पराड़कर सर, और भावनाओं से भीगा वातावरण... हर किसी के दिल को छू गया...ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक सभी ने अपने प्रिय गुरुजी को नम आंखों से विदाई दी...गांव वालों ने बताया कि 1 अक्टूबर 1987 को पहली बार धोबीवाड़ा स्कूल में नियुक्त हुए मेघराज पराड़कर जी ने अपना पूरा जीवन इसी स्कूल को समर्पित कर दिया...उन्होंने कई पीढ़ियों को शिक्षित और संस्कारित किया...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें