Advertisment

Mela Special Train Attack: महाकुंभ जा रही 2 ट्रेनों पर पथराव, उपद्रवियों ने तोड़ दरवाजे, जांच में जुटी RPF

Mela Special Train Attack: उत्तर प्रदेश के झांसी में महाकुंभ जा रही दो ट्रेनों में पथराव और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।

author-image
Bansal news
Mela Special Train Attack: महाकुंभ जा रही 2 ट्रेनों पर पथराव, उपद्रवियों ने तोड़ दरवाजे, जांच में जुटी RPF

Mela Special Train Attack: उत्तर प्रदेश के झांसी में महाकुंभ जा रही दो ट्रेनों में पथराव और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में खचाखच भीड़ थी, ट्रेन के अंदर पैर रखने की भी जगह नहीं थी। अंदर बैठे यात्रियों ने अंदर से दरवाजे बंद कर लिए थे।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-फतेहपुर पैसेंजर ट्रेन जब हरपालपुर स्टेशन पर रुकी, तो अन्य यात्री चढ़ने के लिए गेट को धक्का देने लगे। जब गेट नहीं खुला तो पथराव शुरू कर दिया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1884140924193890566

छतरपुर में भी तोड़फोड़

बता दें कि ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से भी आया है। यहां अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस लवे स्टेशन पर रुकी थी। RPF भीड़ को संभाल नहीं पाई तो पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को शांत किया। पथराव में दोनों ट्रेनों की कई बोगियों के शीशे, दरवाजे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है।

स्टेशन के कर्मचारियों ने जानकारी देकर कहा रात करीब 1 बजे इंदौर से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन  (14115) स्टेशन पर रुकी, इस दौरान उसमें अंदर बैठे यात्रियों ने भीड़ को देखकर ट्रेन के गेट नहीं खोले।

Advertisment

महिलाओं में मची चींख पुकार

ट्रेन का अंदर से दरवाजा नहीं खुलने पर बाहर खड़े लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। लोग पटरियों से पत्थर उठाकर फेंकने लगे। लोगों के हांथ में जो मिला, पानी की बोतल समेत ही फेंक रहे थे। आरपीएफ जवान मौके पर थे, लेकिन वह कंट्रोल नहीं कर पाए तो हमने सिविल पुलिस को सूचना दी। ट्रेन में पथराव से महिलाओं और बच्चों में चीख पुकार मच गई। इससे अंदर बैठे यात्री सहम गए। कुछ यात्री गेट के पास टूटी खिड़की को बंद करने की कोशिश करने लगे।  समझाने के बाद 40 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

यात्रियों ने क्या बताया

काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री अनुज सिंह राथौड़ ने जानकारी देकर कहा कि वो भी भोपाल से प्रयागराज जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही बीना स्टेशन पर पहुंची तो भीड़ ज्यादा बढ़ी, कुछ यात्री ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। ट्रेन के अंदर पहले से भारी भीड़ थी तो अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजा ही नहीं खोला तो बाहर से अंदर आने वाले यात्रियों ने पथराव कर दिया। अनुज ने आगे कहा कि हम अंदर बैठे थे और बोगी के अंदर डर का माहौल था। 

Mela Special Train Attack in MP Mela Special Train Attack Chhatarpur Mela Special Train Attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें