Advertisment

Mehbooba Mufti: पीडीपी अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात के लिए केंद्र सरकार पर कसा तंज, कही यह बात

Mehbooba Mufti: पीडीपी अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात के लिए केंद्र सरकार पर कसा तंज, कही यह बात Mehbooba Mufti: PDP President took a dig at the central government for the deteriorating situation in Jammu and Kashmir, said this

author-image
Bansal News
Mehbooba Mufti: पीडीपी अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात के लिए केंद्र सरकार पर कसा तंज, कही यह बात

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों की गोलियों की शिकार एक स्कूल की प्रधानाध्यापक के परिवार से मिलने के बाद शुक्रवार को यहां कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए गलत कदम जम्मू कश्मीर में ‘‘बिगड़ती’’ स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। शहर के एक सरकारी स्कूल के अंदर बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक सुपिन्दर कौर और शिक्षक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

Advertisment

महबूबा ने कौर के अलूचीबाग स्थित आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार है। सरकार द्वारा पांच अगस्त 2019 (अनुच्छेद 370 को निरस्त करने) के बाद से और उससे पहले उठाए गए गलत कदम कश्मीर में तेजी से बिगड़ते हालात के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।’’

पीडीपी प्रमुख अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए कौर के परिवार से मिलने गईं। महबूबा ने कहा, ‘‘उनके दो छोटे बच्चे हैं... वे कहां जायेंगे? हमारे सिख भाई हमारे साथ रहे हैं, इन सभी वर्षों में हमारे कठिन समय में हमारा साथ दिया है। उन पर भी हमला किया गया है जो बेहद निंदनीय है।’’

hindi news news in hindi National News In Hindi india news in hindi terror attack kashmir news आतंकी हमला jammu kashmir jammu Kashmir news जम्मू कश्मीर Jammu Hindi Samachar Jammu News in Hindi Latest Jammu News in Hindi Srinagar Mehbooba Mufti Omar Abdullah mehbooba mufti in jammu kashmir Sajjad Lone Srinagar News terrorist attack in jammu kashmir उमर अब्दुल्ला कश्मीर समाचार महबूबा मुफ्ती श्रीनगर श्रीनगर समाचार सज्जाद लोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें