Advertisment

शाह के शिलांग दौरे पर मेघालय सरकार ने मुलाकात की इच्छा जताई

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

शिलांग, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर परिषद के 69वें पूर्ण अधिवेशन की अध्यक्षता के लिए 23 जनवरी को मेघालय में 23 रहेंगे और इस दौरान मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) सरकार ने उनकी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के लिए समय मांगा है।

Advertisment

मंगलवार को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा द्वारा आहूत मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उप मुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग ने संवाददाताओं से कहा, “हमने निर्णय लिया है कि एमडीए सरकार 23 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगेगी। उनके कार्यालय से हमें सूचना दी जाएगी कि हम उनसे अलग से कब मिल सकते हैं।”

तिनसोंग ने कहा कि एमडीए सरकार का प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय गृह मंत्री से ‘इनर लाइन परमिट’ और खासी तथा गारो भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने जैसे मुद्दों पर बातचीत करेगा।

Advertisment

भाषा यश वैभव

वैभव

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें